ताजा खबर

कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और कमीशन: भाजपा अध्यक्ष नड्डा
30-Apr-2024 10:23 PM
कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और कमीशन: भाजपा अध्यक्ष नड्डा

हावेरी (कर्नाटक), 30 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और कमीशन है, जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) परिवारवादियों और भ्रष्ट लोगों को बचाने के लिए है।

नड्डा ने मंगलवार को हावेरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार बसवराज बोम्मई के समर्थन में यहां बयादागी में एक रोडशो किया।

रोडशो के अंत में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूछा, ‘‘उनका (इंडिया गठबंधन) प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है? क्या उनके पास नरेन्द्र मोदी जैसा कोई नेता है? कोविड जैसी स्थितियों से कौन निपट सकता है?’’

उन्होंने सवाल किया कि क्या ‘इंडिया’ गठबंधन के पास कोई प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार है।

नड्डा ने कहा, ‘‘कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार, कांग्रेस का मतलब है कमीशन, इंडी गठबंधन क्या है? (हम कहते हैं) हमारे नेता मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे (भाजपा के सत्ता में आने पर) और इंडी गठबंधन का कहना है कि उनके पास पांच वर्षों में पांच प्रधानमंत्री होंगे (यदि वे सत्ता में आते हैं तब)।’’

कांग्रेस और इसके ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों के विभिन्न ‘घोटालों’ का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘...वे सभी भ्रष्ट हैं। डी के शिवकुमार (कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री) घोटाले में शामिल थे या नहीं? क्या राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पी चिदम्बरम, लालू प्रसाद यादव,...डी के शिवकुमार जमानत पर बाहर हैं या नहीं?

इसके पहले रोडशो के दौरान विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन पर खड़े होकर भाजपा नेता ने सड़क के दोनों ओर व इमारतों पर एकत्र लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान कई लोगों ने ‘मोदी, मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये।

जब उनका काफिला यहां गुटेम्मा मंदिर से सुभाष सर्कल की तरफ बढ़ा तो लोगों ने पुष्प वर्षा की। नड्डा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री बोम्मई, कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक समेत अन्य लोग मौजूद थे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news