मनोरंजन

फिल्म मुंज्या ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 4.21 करोड़ रुपये
08-Jun-2024 8:08 PM
फिल्म मुंज्या ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 4.21 करोड़ रुपये

मुंबई, 8 जून। हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.21 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शरवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज जैसे सितारों से सजी यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और अमर कौशिक द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है।

'मुंज्या' मराठी लोककथाओं पर आधारित फिल्म है और इसमें इसी नाम के पौराणिक प्राणी की कहानी को दर्शाया गया है।

मैडॉक फिल्म्स ने हॉरर कॉमेडी, "स्त्री" (2018), "रूही" (2021), और "भेड़िया" (2022) भी का निर्माण किया है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news