मनोरंजन

आसिफ शेख ने बताई ईद की प्लानिंग, कनॉट प्लेस में खाना लिस्‍ट में शामिल
17-Jun-2024 4:52 PM
आसिफ शेख ने बताई ईद की प्लानिंग, कनॉट प्लेस में खाना लिस्‍ट में शामिल

मुंबई, 17 जून । शो 'भाभीजी घर पर हैं' में विभूति नारायण मिश्रा के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले टेलीविजन स्टार आसिफ शेख ने सोमवार को ईद-उल-अजहा के त्योहार के लिए अपनी प्लानिंग शेयर की। एक्टर ने कहा कि वह एक हफ्ते के लिए अपनी डाइट को अलविदा कहते हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लेंगे। उनके घर पर त्योहार के बाद एक सप्ताह तक जश्न जारी रहेगा। आसिफ ने बताया कि वह इस समय दिल्‍ली में हैं, और वह शहर की उन गलियों में जाने की योजना बना रहे हैं, जो अपने खाने के लिए मशहूर हैं। आसिफ शेख ने कहा, ''त्योहार हमेशा मेरे लिए खुशी का एक बड़ा मौका लेकर आते हैं। ऐसे में अपने प्रियजनों के साथ एकजुट होने, यादें बनाने और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने के अनमोल क्षण बेहद आनंददायक होते हैं।

यह ईद-अल-अजहा इसलिए भी खास है क्योंकि मैं दिल्ली में हूं, जहां मैंने अपने जीवन के कुछ बेहतरीन दिन बिताए हैं।'' आसिफ ने कहा कि दिल्ली अपने लजीज व्यंजनों के लिए जानी जाती है और उनके दिल में इसका विशेष स्थान है। उन्होंने कहा, “यह शहर मुझे एक बड़े खाने के उत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। जबकि बकरा ईद आधिकारिक तौर पर एक दिन तक चलती है, लेकिन हमारा उत्सव पूरे सप्ताह तक चलता है। मैं जामा मस्जिद के पीछे की चहल-पहल भरी गलियों में मोहब्बत का शरबत और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ अपनी हमेशा की पसंदीदा मटन बिरयानी का लुत्फ उठाऊंगा। अपने पसंदीदा मटन स्टार्टर का स्वाद लेने के लिए दोस्तों के साथ कनॉट प्लेस जाने का भी प्लान है।'' एक्टर ने कहा कि अपने परिवार के साथ ईद का स्वादिष्ट भोजन इस पल को और खास बनाता है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news