मनोरंजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अक्षरा सिंह ने शेयर की फोटो, धनुरासन करती आईं नजर
21-Jun-2024 3:49 PM
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अक्षरा सिंह ने शेयर की फोटो, धनुरासन करती आईं नजर

 मुंबई, 21 जून । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने धनुरासन करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक फोटो शेयर की। फोटो में वह ब्लैक कलर के टाइट्स और मैचिंग टॉप में नजर आ रही हैं। वह पार्क में धनुरासन करती दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने हिंदी में कैप्शन लिखा, "करिए योग, रहिए निरोग... अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।" एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में, अक्षरा ने अपना एक क्लोजअप शॉट शेयर किया, जिसमें उनका मेकअप और हेयरस्टाइल काफी हॉट लुक दे रहा है। फोटो में उन्होंने वाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ है। बोल्ड मेकअप के साथ वह काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है। वह कैमरे की ओर देखकर पोज दे रही हैं। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कैच योर आई..." इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट में लिखा, "फैंटास्टिक।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप तो साउथ की हीरोइन जैसी लग रही हो... भोजपुरी की शेरनी।"

अक्षरा को अब से पहले पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'डिफेंडर' में सिंगर मनकीरत औलख के साथ देखा गया था। इस गाने को मनकीरत, रेणुका पंवार और शेव ने गाया है। उन्होंने साल 2010 में रवि किशन की फिल्म 'सत्यमेव जयते' से एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद 2011 में वह फैमिली ड्रामा 'प्राण जाए पर वचन ना जाए' में नजर आईं। अक्षरा, पवन सिंह और खेसारी लाल जैसे भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं। वह 'सत्यमेव जयते', 'सौगंध गंगा मैया के', 'सत्या', 'तबादला', 'धड़कन' जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। अक्षरा ऐतिहासिक ड्रामा 'पोरस' का भी हिस्सा रही हैं, इसमें उन्होंने महारानी कदिका की भूमिका निभाई थी। भोजपुरी के अलावा, उन्होंने हिंदी टीवी सीरियल में भी काम किया है। वह 2015 में 'काला टीका' और 'सर्विस वाली बहू' में दिखाई दी। उन्होंने महाकाव्य 'सूर्यपुत्र कर्ण' में गांधारी का किरदार निभाया। वह कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news