मनोरंजन

'बॉर्डर-2' के साथ लौट रहे सनी देओल, कहा- 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा हूं
13-Jun-2024 12:40 PM
'बॉर्डर-2' के साथ लौट रहे सनी देओल, कहा- 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा हूं

मुंबई, 13 जून । बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल आने वाला है। एक्टर और मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए इसकी घोषणा की। सनी देओल की 'गदर 2' के बाद से उनकी 'बॉर्डर 2' की चर्चा जोरों पर थी। गुरुवार को, फिल्म मेकर्स ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया। वीडियो में केवल टेक्स्ट है, इसमें फिल्म से जुड़ा कोई विजुअल नहीं है और बैकग्राउंड में सनी देओल की आवाज सुनाई देती है। वीडियो में सनी कहते हैं, "27 साल पहले, एक फौजी ने वादा किया था कि वह वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है फिर से..'' वीडियो के आखिर में फिल्म का गाना 'संदेशे आते हैं' सुनाई देता है, जिसे सोनू निगम ने गाया था।

1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने काम किया था। इनके अलावा, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी जैसे सहायक कलाकार भी थे। फिल्म में लोंगेवाला की लड़ाई को काल्पनिक तरीके से दिखाया गया था। फिल्म में अनु मलिक ने म्यूजिक दिया था और जावेद अख्तर ने गाने लिखे थे। यह फिल्म भारत की वॉर फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर रही। खबर है कि 1997 में 'बॉर्डर' को डायरेक्ट करने वाले जे.पी.दत्ता 'बॉर्डर-2' को प्रोड्यूस करेंगे। वहीं उनकी बेटी निधी दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार को-प्रोड्यूसर होंगे। इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। फिल्म में सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी के रोल में ही दिखाई देंगे। वहीं आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी इन सभी खबरों की पुष्टि नहीं है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news