राष्ट्रीय

महाराष्ट्र सरकार ने बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना का किया ऐलान
29-Jun-2024 5:25 PM
महाराष्ट्र सरकार ने बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना का किया ऐलान

मुंबई, 29 जून । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार जल्द ही बुजुर्गों (वरिष्ठ नागरिकों) के लिए एक विशेष तीर्थ यात्रा योजना शुरू करेगी। सीएम ने विधानसभा में इस संबंध में ऐलान करते हुए कहा कि सरकार जरूरी नीतियां और नियम बनाएगी, जिससे वरिष्ठ नागरिक तीर्थ स्थलों पर जा सकेंगे। सीएम शिंदे ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हस्तक्षेप किया।

सीएम ने कहा, "महाराष्ट्र संतों की भूमि है। हर साल बड़ी संख्या में लोग तीर्थ स्थलों पर जाते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ स्थलों पर जाना आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की जाएगी। इसके लिए एक नीति तैयार की जाएगी और इसके नियम बनाए जाएंगे। योजना को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर बारी-बारी से लागू किया जाएगा।" सीएम शिंदे ने कहा कि महायुति सरकार आम लोगों की है और शुक्रवार को पेश किए गए अतिरिक्त बजट में किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए हैं। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news