राष्ट्रीय

सोनिया गांधी का लेख राजशाही और तानाशाही मानसिकता का परिचायक : सिरसा
29-Jun-2024 4:46 PM
सोनिया गांधी का लेख राजशाही और तानाशाही मानसिकता का परिचायक : सिरसा

नई दिल्ली, 29 जून । भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के लेख पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया है कि उनका यह लेख राजशाही और तानाशाही मानसिकता का परिचायक है। सिरसा ने सोनिया गांधी के लेख की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि आज सोनिया गांधी ने एक लेख लिखकर यह कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 240 सीट मिलने के बावजूद यह उनकी व्यक्तिगत हार है। उन्हें बड़ी हैरानी होती है कि पिछले 30 साल में जो कांग्रेस कभी भी 240 सीटों का आंकड़ा टच नहीं कर पाई, यहां तक कि पिछले तीन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली सारी सीटों को मिला कर भी जिसका आंकड़ा 240 तक नहीं पहुंचता वह कांग्रेस 99 सीट को भी अपनी जीत और 240 सीट को पीएम मोदी की हार बता रही है।

उन्होंने कहा, देश के लोगों ने भाजपा और एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया है और बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाई है। सिरसा ने आगे कहा कि यह कांग्रेस और गांधी परिवार की राजशाही और तानाशाही मानसिकता का परिचायक है जो यह मानता है कि 99 सीटें मिलने के बावजूद देश पर राज करने और प्रधानमंत्री बनने का हक सिर्फ उन्हें ही है। भाजपा सचिव ने स्पीकर पर सहमति जताने के कांग्रेस के स्टैंड पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह सहमति की बात कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि वे सहमति नहीं बल्कि मोल-भाव कर रहे थे और स्पीकर के बदले डिप्टी स्पीकर का पद मांग रहे थे। मोल-भाव करना कांग्रेस की पुरानी बीमारी है और वह इसके बिना कोई काम नहीं करती है। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news