राष्ट्रीय

तिरुपति में पुलिस ने वाईएसआरसीपी सांसद मिधुन रेड्डी को किया नजरबंद
30-Jun-2024 2:57 PM
तिरुपति में पुलिस ने वाईएसआरसीपी सांसद मिधुन रेड्डी को किया नजरबंद

तिरुपति, 30 जून । आंध्र प्रदेश के राजमपेट से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के सांसद पी. मिधुन रेड्डी को पुलिस ने रविवार को तिरुपति में नजरबंद कर दिया। वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए चित्तूर जिले के पुंगनूर जाने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका के चलते मिधुन रेड्डी को शहर में आने की अनुमति नहीं दी। कुछ पुलिस अधिकारियों ने सांसद से उनके घर पर मुलाकात की और उन्हें बताया कि यात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं है। वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं के जमावड़े को रोकने के लिए उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। पुलिस ने चेतावनी दी कि जो कोई भी कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में पूर्व मंत्री पी. रामचंद्र रेड्डी को उनके विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय पुंगनूर जाने से रोक दिया था। गत 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक तनाव देखने को मिल रहा है। मिधुन रेड्डी के पिता रामचंद्र रेड्डी लगातार चौथी बार पुंगनूर से निर्वाचित हुए हैं। मिधुन रेड्डी ने कहा कि उन्हें घर में नजरबंद किया गया है। वह पार्टी के उन कार्यकर्ताओं से मिलने पुंगनूर जा रहे थे, जिन पर हमले किए गए थे। उन्होंने कहा कि पुंगनूर में वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं के घरों को ध्वस्त किया गया है। पिछले सप्ताह, रामचंद्र रेड्डी ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की कि जब वह मंत्री थे, तब उन्हें दी गई 5 प्लस 5 सुरक्षा जारी रखी जाए। मिधुन रेड्डी ने भी एक याचिका दायर कर उनकी 4 प्लस 4 सुरक्षा जारी रखने की मांग की। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दोनों याचिकाओं में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news