अंतरराष्ट्रीय

बाइडन के टीवी इंटरव्यू के बाद भी डेमोक्रेटिक पार्टी में चिंता बरक़रार
07-Jul-2024 8:40 AM
बाइडन के टीवी इंटरव्यू के बाद भी डेमोक्रेटिक पार्टी में चिंता बरक़रार

शुक्रवार रात टीवी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के इंटरव्यू के बाद भी डेमोक्रेटिक पार्टी में उनकी उम्मीदवारी छोड़ने की मांग पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है.

पिछले हफ़्ते पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए डिबेट में बाइडन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उसके बाद से ही बाइडन की उम्मीदवारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

शनिवार को मिनिसोटा से डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता एंडी क्रेग ने राष्ट्रपति बाइडन से अपनी उम्मीदवारी छोड़ने की अपील की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऐसी मांग कुछ अन्य नेता भी कर सकते हैं.

क्रेग ने कहा है कि उन्हें यक़ीन नहीं है कि जो बाइडन, डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ ढंग से प्रचार कर सकेंगे और चुनाव जीत सकेंगे.

इससे पहले एबीसी न्यूज़ को दिए अपने इंटरव्यू में बाइडन ने ट्रंप के साथ हुए डिबेट को महज़ एक बुरा अध्याय बताकर ख़ारिज़ कर दिया था.

बाइडन ने कहा था कि अब सिर्फ ‘ईश्वर’ ही उन्हें दोबारा राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के लिए मना सकते हैं.

इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी में बाइडन को लेकर बेचैनी बढ़ रही है. हालांकि अभी तक पार्टी के किसी बड़े नेता ने उनसे पद छोड़ने की मांग नहीं की है.

अमेरिका में कुछ सर्वेक्षणों में बाइडन के मुक़ाबले डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त बताई जा रही है. इससे डेमोक्रेटिक पार्टी में कई लोगों को चिंता है कि बाडइन राष्ट्रपति पद के साथ-साथ सीनेट में भी बहुमत खो देंगे.

एबीसी न्यूज़ के साथ बाइडन की बातचीत के कुछ ही देर बाद टेक्सास के कांग्रेस सदस्य लॉयड डॉगेट ने उन्हें राष्ट्रपति चुनावों की रेस से बाहर निकल जाने के लिए कहा था.

उन्होंने कहा था, “बाइडन को अपनी वापसी पर फ़ैसला लेने में जितना ज़्यादा वक़्त लगेगा, ट्रंप को हराने के लिए किसी नए उम्मीदवार के लिए बढ़त बनाना उतना ही मुश्किल होगा.”(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news