राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश : सोनम किन्नर के इस्तीफे पर बोले मंत्री नितिन अग्रवाल - 'वजह वहीं बताएंगी'
20-Jul-2024 4:58 PM
उत्तर प्रदेश : सोनम किन्नर के इस्तीफे पर बोले मंत्री नितिन अग्रवाल - 'वजह वहीं बताएंगी'

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश), 20 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर के इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल से जब इस बाबत पूछा गया तो वह सवालों से बचते नजर आए और काफी नपे-तुले अंदाज में प्रतिक्रिया जाहिर की। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मैनपुरी पहुंचे अग्रवाल ने कहा कि इसमें मुझे बहुत ज्यादा टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है। सोनम को अगर कोई पीड़ा है तो नेतृत्व के आगे रखी होगी। सोनम किन्नर ने इस्तीफा दिया है तो इसका कारण वही बता सकती हैं। आज पौधारोपण का कार्यक्रम है, केवल उसी पर बात कीजिए।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहा है। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में 36 करोड़ 50 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य उत्तर प्रदेश सरकार ने रखा है। मैनपुरी जिले को भी लक्ष्य दिया गया है। ऐसे में हमने आज यहां वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सोनम किन्नर ने शुक्रवार को किन्नर कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने राज्यपाल को भेजे अपने त्यागपत्र में लिखा कि लोकसभा चुनाव में मनचाहा परिणाम नहीं आने के कारण वह आहत हैं। उन्होंने लिखा, "मैं अपने विभाग तक में हो रहे भ्रष्टाचार को नहीं रोक पा रही हूं। अगर मैं जनता का काम ही नहीं करवा पाऊंगी, तो मेरे मंत्री पद पर बने रहने का क्या फायदा है।" उन्होंने कहा, "संगठन सर्वोच्च है। इससे ही हमारी पहचान है। काम नहीं करने वाले अधिकारी मौज कर रहे हैं, जो काम कर रहे थे, वे वेटिंग में हैं। अफसर सीएम योगी तक की नहीं सुनते हैं। अफसर सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं, लोगों का काम नहीं करना चाहते। मैंने सीएम योगी से शिकायत कर कहा है कि मेरे विभाग में कोई अफसर काम नहीं करते हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।" -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news