मनोरंजन

मीरा राजपूत का यूरोप में म्यूजिकल हॉलीडे, शेयर की कई कलरफुल तस्वीरें
25-Jul-2024 3:52 PM
मीरा राजपूत का यूरोप में म्यूजिकल हॉलीडे, शेयर की कई कलरफुल तस्वीरें

मुंबई, 25 जुलाई । बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर भले ही कभी बड़े पर्दे पर नजर नहीं आती हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, फैंस उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों वह यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान क्लिक की गई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर रही हैं। मीरा ने हाल ही में स्टोरी सेक्शन में पियानो की तस्वीरें शेयर कीं और म्यूजिक के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया। मीरा फिलहाल लंदन में हैं। उन्होंने कलरफुल पियानो की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मैंने इसे नहीं बजाया... लेकिन तस्वीर लेने से खुद को रोक नहीं पाई... इसकी धुन सुनने में जितनी अच्छी लगती है, उतना ही अच्छा यह देखने में लग रहा है।" एडलवाइस पियानो की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यह एक सपने जैसा था। सुकून भरा।"

उन्होंने 'द सोलिस' नामक एक और शानदार पियानो की तस्वीर शेयर की और लिखा, "डू नॉट टच"। मीरा ने लंदन में एक कैफे के बाहर खींची गई तस्वीर भी शेयर की। इसमें वह मोनोक्रोम टॉप के साथ पेस्टल पर्पल पैंट में नजर आ रही हैं और अपनी दोस्त के साथ पोज दे रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''मॉर्निंग कॉफी और स्ट्रॉबेरी स्विरल्स''। साथ में एक हार्ट इमोजी भी शेयर किया। बता दें कि शाहिद और मीरा की अरेंज मैरिज थी। दोनों 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे। दोनों की उम्र में 13 साल का अंतर हैं। शादी के वक्त मीरा जहां 21 साल की थीं, वहीं शाहिद 34 साल के थे। कपल के दो बच्चे हैं- बेटी मीशा और बेटा जैन। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद जल्द ही एक्शन थ्रिलर 'देवा' में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं।

जी-स्टूडियोज के बैनर तले बन रही 'देवा' को रोशन एंड्यूज ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। वहीं सिनेमैटोग्राफी अमित रॉय ने की है और फिल्म को ए श्रीकर प्रसाद ने एडिट किया है। यह 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी। शाहिद की पहली फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई 'इश्क विश्क' थी। उन्हें अब से पहले रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। इसमें कृति सेनन उनके अपोजिट नजर आईं। शाहिद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी छा रहे हैं। उन्हें वेब सीरीज 'फर्जी' में देखा गया था। जिसमें उन्होंने नकली नोट बनाने वाले एक फ्रॉड आर्टिस्ट का किरदार निभाया था। 'देवा' के बाद शाहिद कपूर अपनी वेब सीरीज 'फर्जी' के अगले पार्ट 'फर्जी 2' में नजर आने वाले हैं। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news