ताजा खबर

स्वच्छता पखवाड़े के समापन के बाद अब एसईसीएल में 30 लाख वर्गफुट से स्क्रैप हटाने का अभियान शुरू
05-Oct-2024 9:26 AM
स्वच्छता पखवाड़े के समापन के बाद अब एसईसीएल में 30 लाख वर्गफुट से स्क्रैप हटाने का अभियान शुरू

बिलासपुर, 5 अक्टूबर। एसईसीएल ने महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर  को स्वच्छ भारत दिवस के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन किया। यह अभियान 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न कोयलांचलों में संचालित किया गया।  अब 30 अक्टूबर तक नया अभियान शुरू किया गया है, जिसमें 30 लाख वर्गफुट से 2200 मीट्रिक टन कचरा हटाया जाएगा। 

 
एसईसीएल ने नदी किनारों, धरोहर स्थलों और तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्थानीय समुदायों की बड़ी भागीदारी से 90 मीट्रिक टन से अधिक कचरा एकत्र कर उसका उचित निपटान किया गया। इस दौरान एसईसीएल ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत 4000 से अधिक पौधे लगाए। इस पहल ने भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण के महत्व को दर्शाया। इसके अलावा सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें उन्हें जूते, दस्ताने और टी-शर्ट जैसी आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। साथ ही 800 से अधिक सफाई मित्रों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। एक अक्टूबर को एसईसीएल ने बिलासपुर में "स्वच्छता हैप्पी रन" का आयोजन किया, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौड़ में महिलाओं और स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया। एसईसीएल के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की गतिविधियां जैसे रैलियां और वॉकथॉन आयोजित किए गए। स्कूलों में बच्चों ने “स्वच्छता की पाठशाला”, मानव श्रृंखला, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी की।  

अभियान का अगला चरण 2 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है, जो 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान, विशेष अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता और लंबित मामलों के समाधान पर केंद्रित है। इस चरण में एसईसीएल ने 2200 मीट्रिक टन से अधिक स्क्रैप के निपटान और 30 लाख वर्ग फुट से अधिक स्थान खाली करने का लक्ष्य रखा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news