ताजा खबर

कलेक्टर और एसपी ने महामाया मंदिर परिसर में नवरात्रि की तैयारियों का लिया जायजा
05-Oct-2024 11:30 AM
कलेक्टर और एसपी ने महामाया मंदिर परिसर में नवरात्रि की तैयारियों का लिया जायजा

बिलासपुर, 5 अक्टूबर। कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ने शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर रतनपुर स्थित महामाया मंदिर परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, ट्रैफिक, बिजली, पार्किंग और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर अवनीश शरण ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी रतनपुर को निर्देश दिया कि नवरात्रि के दौरान दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई और ट्रैफिक व पार्किंग की उचित व्यवस्था पर जोर दिया। साथ ही, सप्तमी और अष्टमी के दिनों में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वीवीआईपी विजिट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा और पालियों में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों से उन्होंने व्यवस्थाओं के लिए सुझाव भी मांगे।

पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ने बैठक में बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए 200 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सीसीटीवी व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती और भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने मां महामाया के दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। मेले का भ्रमण करते हुए उन्होंने स्थानीय उत्पादों की खरीदारी भी की।

इस अवसर पर कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा, उप पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news