ताजा खबर

अर्शदीप और चक्रवर्ती ने बांग्लादेश को 127 रन पर समेटा
06-Oct-2024 8:59 PM
अर्शदीप और चक्रवर्ती ने बांग्लादेश को 127 रन पर समेटा

ग्वालियर, 8 अक्टूबर। अर्शदीप सिंह और वरूण चक्रवर्ती की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां बांग्लादेश को 127 रन पर ढेर कर दिया।

तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि लगभग तीन साल बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे लेग स्पिनर चक्रवर्ती ने भी 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जिससे बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में सिमट गई। वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव और हार्दिक पंड्या ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज नाबाद 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे। उनके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (27) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे अर्शदीप सिंह ने सही साबित किया।

लिटन दास (04) ने अर्शदीप के पारी के पहले ओवर में चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर शॉर्ट कवर पर रिंकू सिंह को आसान कैच दे बैठे।

सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन (08) ने हार्दिक पर छक्का मारा लेकिन अर्शदीप की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 14 रन हो गया।

तौहीद तीन रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चक्रवर्ती की गेंद पर पदार्पण कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने डीप स्क्वायर लेग पर उनका आसान कैच टपका दिया और गेंद चार रन के लिए चली गई। तौहीद ने अगली गेंद पर भी चौका मारा। कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने भी इसी ओवर में छक्का जड़ा। चक्रवर्ती 2021 टी20 विश्व कप के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।

पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज मयंक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला ओवर मेडन फेंका।

बांग्लादेश ने पावर प्ले में दो विकेट पर 39 रन बनाए।

तौहीद (12) हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और चक्रवर्ती के अगले ओवर में लॉन्ग ऑन पर पंड्या को कैच दे बैठे।

मयंक ने महमूदुल्लाह (01) को डीप प्वाइंट पर वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराके अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया।

चक्रवर्ती ने जाकिर अली (08) को बोल्ड करके 10वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 57 रन किया।

सुंदर ने बांग्लादेश के कप्तान शंटो को अपनी ही गेंद पर लपककर टीम को छठा झटका दिया।

रिषाद हुसैन (11) ने मयंक की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन चक्रवर्ती की गेंद पर पंड्या को कैच दे बैठे।

तस्कीन अहमद (12) ने सुंदर पर चौके के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन फिर रन आउट हो गए।

पंड्या ने शोरीफुल इस्लाम (00) को बोल्ड किया जबकि अर्शदीप ने मुस्ताफिजुर रहमान (01) के विकेट उखाड़कर बांग्लादेश की पारी का अंत किया।

बांग्लादेश :

परवेज हुसैन इमोन बो अर्शदीप 08

लिटन दास का रिंकू बो अर्शदीप 04

नजमुल हुसैन शंटो का एवं बो सुंदर 27

तौहीद हृदय का पंड्या बो चक्रवर्ती 12

महमूदुल्लाह का सुंदर बो मयंक 01

जाकिर अली बो चक्रवर्ती 08

मेहदी हसन मिराज नाबाद 35

रिषाद हुसैन का पंड्या बो चक्रवर्ती 11

तास्किन अहमद रन आउट 12

शरीफुल इस्लाम बो पंड्या 00

मुस्ताफिजुर रहमान बो अर्शदीप 01

अतिरिक्त: 08

कुल : 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर: 127 रन

विकेट पतन : 1-5, 2-14, 3-40, 4-43, 5-57, 6-75, 7-93, 8-116, 9-117

गेंदबाजी:

अर्शदीप 3.5-0-14-3

पंड्या 4-0-26-1

चक्रवर्ती 4-0-31-3

मयंक 4-1-21-1

नितीश 2-0-17-0

सुंदर 2-0-12-1

जारी   (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news