ताजा खबर

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 19 जख्मी, 7 गंभीर
06-Oct-2024 9:06 PM
मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 19 जख्मी, 7 गंभीर

मालवाहक में सवारी, चालक पर एफआईआर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बोड़ला/कवर्धा, 6 अक्टूबर।
रविवार सुबह कबीरधाम जिले के लोहारा थाना के बचेड़ी के पास पिकअप के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 19 मजदूर घायल हो गए। उनमें 7 गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं मालवाहक में सवारी ले जाने और दुर्घटना करने वाले चालक पर एफआईआर दर्ज की गई।

बताया जाता है कि ओवरलोड हादसे का कारण बना। पिकअप में 20-22 मजदूर सवार थे। सवारी अधिक होने के कारण वह नियंत्रण से बाहर हो गई, जिससे हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब 6.30 बजे पिकअप क्रमांक सीजी 09 जेपी 8312 के चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए मजदूरों को मालवाहक वाहन में बैठाकर ग्राम कौहारी ले जाया जा रहा था। वाहन में लेखराम नेताम, रामअवतार मंडावी, सवित्री अमेरिका नेताम, सुकली बाई सहित 20-22 मजदूर सोयाबीन काटने के लिए सफर कर रहे थे।  

जब वाहन ग्राम बचेड़ी के कन्हैया अग्रवाल के डामर प्लांट के सामने पहुंचा, तब चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे पलटा दिया। इस दुर्घटना में वाहन में बैठे 19 लोगों को चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देशन में थाना प्रभारी लालमन साव अपनी पुलिस पेट्रोलिंग टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।

घायल व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी स. लोहारा में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर स्थिति में 6 महिलाओं और 1 पुरुष को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 8 अन्य लोगों का इलाज सीएचसी लोहारा में जारी है।

घटना के संबंध में, वाहन चालक के खिलाफ थाना स. लोहारा में धारा 281, 125(ए), 125(बी) बीएनएस, 184, 97, 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है, और मामले की विधिसंगत विवेचना की जा रही है।  

पुलिस ने आम जनता और वाहन मालिकों से अपील है कि वे अपने मालवाहक वाहनों में किसी भी प्रयोजन से सवारी न बैठाएं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news