ताजा खबर

शाह की बधाई, साय की मिठाई के साथ सफल मुठभेड़ के जवानों से मिले तीन मंत्री
06-Oct-2024 9:07 PM
शाह की बधाई, साय की मिठाई के साथ सफल मुठभेड़ के जवानों से मिले तीन मंत्री

शाह ने कहलवाया है कि आपके भुजाओं के जोर से बस्तर में सुख शांति जल्द ही लौट कर आएगी

दंतेवाड़ा /रायपुर, 6 अक्टूबर। दंतेवाड़ा पहुंचकर उपमुख्यमंत्री (गृह ) विजय शर्मा कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप ने आज थुलथुली मुठभेड़ को अंजाम देने वाले जांबाज जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की वह उनके अनुभव सुने।

तीनों ने  मां दंतेश्वरी के दर्शन कर छत्तीसगढ़ के खुशहाली सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। 

दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में मंत्रियों ने जांबाज जवानों को सीएम  विष्णु देव साय की भेजी मिठाई भेंट की। उन्होंने आईजी सुंदर राजन, नारायणपुर दंतेवाड़ा एसपी, डीआरजी, एसटीएफ सहित पुलिस के सभी अधिकारियों की प्रशंसा की व एनकाउंटर का नेतृत्व कर रहे एएसपी स्मृतिक राजनाला से ग्राउंड के उनके अनुभव सुने व डीआरजी  की महिला जवानों से भी जानकारी ली।

जवानों से चर्चा करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैं यहां आप सबको देश के गृहमंत्री अमित शाह का शुभकामना संदेश देने आया हूं उन्होंने कहलवाया है कि आपके भुजाओं के जोर से बस्तर में सुख शांति जल्द ही लौट कर आएगी। इसमें पूरे देश को कोई संदेह नहीं मैं  माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय जी की मिठाई आपको देने आया हूं। आप सब दंतेश्वरी माई के बेटे और बेटियां हैं और आपने जो कार्य किए हैं। आपकी भुजाओ की ताकत से बस्तर में कोई भी काली छाया रुक नहीं सकेगी। आप बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा करके रहेंगे और जल्द करेंगे। उन्होंने कहा कि आपने कुछ दिनों में कुछ महीनो में दुनिया की सोच बदल दी। आप लोगों ने पासा पलट दिया है। आप लोग इतनी सजिंदगी से कार्य करते हैं की ऑपरेशन होने के बाद भी किसी जवान को खरोंच तक नहीं आती है।

गृह मंत्री ने जवानों को आस्वस्त किया कि सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए अन्य मोर्चो पर पूरी तरह से मुस्तैद है।बस्तर में विकास के लिए सरकार कभी किसी चीज की कोई कमी नहीं होने देगी।

उन्होंने फिर बस्तर में भटके नौजवानों  से अपील की है कि  वे मुख्यधारा में लौटे, उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

कृषि मंत्री  नेताम ने कहा कि सरगुजा से भाजपा ने नक्सलवाद का खात्मा किया था वैसे ही प्रदेश व देश के विकास में बाधक किसी भी शक्ति को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा की आम बस्तरियों के विकास के लिए राशन दुकान, स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़के ,बिजली आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है इससे बस्तर विकास की गति में तेजी से आगे बढ़ेगा।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, दंतेवाड़ा विधायक चेतराम अटामि समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news