खेल

गंभीर ने योग को बताया रनआउट से बचने का मंत्र
22-Jun-2020 4:52 PM
गंभीर ने योग को बताया रनआउट से बचने का मंत्र

नई दिल्ली, 22 जून । इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर वैसे तो सभी सेलीब्रेटीज ने दुनिया को योग अपनाने के लिए प्रेरित करने को एक से एक बढिय़ा संदेश दिया। यहां तक कि खिलाड़ी भी योग दिवस पर इसकी महिमा से सबको परिचित कराने में पीछे नहीं रहे, लेकिन इन सभी के बीच में एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने ऐसे अनूठे तरीके से योग की अहमियत सभी को समझाई कि आप भी जानकर हंसे बिना नहीं रहेंगे। ये दिग्गज क्रिकेटर हैं गौतम गंभीर और उन्होंने बताया कि योग करना कैसे एक बल्लेबाज को रनआउट से बचने में मदद कर सकता है।

पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज गंभीर ने योग के बारे में समझाने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। यह फोटो श्रीलंका के खिलाफ 2011 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की है, जिसमें गंभीर रनआउट से बचने के लिए जबरदस्त तरीके से शरीर को स्ट्रैच करते दिखाई दे रहे हैं। गौतम ने इस फोटो पर कैप्शन लिखा, योगाभ्यास करना हमेशा मदद करता है। 

इस क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भले ही टीम इंडिया के चैंपियन बनने के लिए महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी ओवर में छक्के को याद रखा जाता हो, लेकिन असल बात ये है कि जीत की नींव गंभीर ने ही 97 रन की जोरदार पारी खेलकर रखी थी। गंभीर ही थे, जिन्होंने सचिन तेंदुलकरऔर विरेंदर सहवाग  के जल्द आउट होने पर पारी को संभाला और संवारा था।
फिलहाल पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गंभीर ने योग दिवस पर एक और फोटो भी पोस्ट किया है। इस फोटो के कैप्शन में गंभीर ने श्रीमद् भगवद् गीता का एक संदेश पोस्ट किया है। गंभीर ने लिखा, योग स्वयं में, स्वयं के जरिये, स्वयं को पाने की यात्रा है- भागवद् गीता।  साथ में गंभीर ने इंटरनेशनल योग दिवस का हैशटैग शेयर किया है। (जी न्यूज)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news