ताजा खबर

बुलेट से निकले एसपी के सामने फेंकी शराब की बोतल, 3 बंदी
13-Jul-2020 11:45 AM
बुलेट से निकले एसपी के सामने फेंकी शराब की बोतल, 3 बंदी

सिविल ड्रेस में शहर का जायजा लेने निकले थे एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
राजनांदगांव शहर की अंदरूनी गलियों और बस्ती की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे एसपी जितेन्द्र शुक्ला के दो पहिया वाहन बुलेट के सामने शराब पीकर बोतल फेंकना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। बुलेट में शाम को बसंतपुर के क्लब चौक से गुजर रहे एसपी शुक्ला के बुलेट के सामने सरेराह शराब पी रहे तीन युवकों में से एक ने बोतल फेंक दी। एकाएक वाहन के सामने बोतल फेंकने से एसपी भी हड़बड़ा गए। युवकों के इस हरकत से एसपी तीन युवकों को दौड़ाया। इससे पहले युवक कुछ समझ पाते तब तक एसपी की सूचना पर बसंतपुर पुलिस की अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंच गई।

 
बताया जाता है कि क्लब चौक में आमतौर पर शाम ढलते ही नशेडिय़ों का डेरा लग जाता है। इस इलाके के युवा शाम को नशे में धूत रहते हैं। अक्सर यहां से गुजरने वाली महिलाओं को छींटाकसी का भी सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि एसपी ने सरगर्मी से तीनों युवकों की तलाश करने का निर्देश दिया। कुछ घंटों के अंदर ही तीन युवक पुलिस की सपड़ में आ गए। 

बताया जा रहा है कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला हर शाम को सिविल ड्रेस में बुलेट में शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए अलग-अलग इलाकों में पहुंचते हैं। वर्दी में नहीं होने की वजह से एसपी को पहचानना मुश्किल होता है। इसी बहाने एसपी शहर की आबोहवा से रूबरू होकर पुलिसिंग में कसावट लाने के अभियान पर चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद तीनों ने  सडक़ में बोतल फेंक दी। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो सकता था। 

मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं खुलेआम शराब पीने के मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news