ताजा खबर

जीएसटी अफसर पर महिला अधिकारी से यौन दुर्व्यवहार का आरोप, जांच के बाद मामला साइबर सेल को
14-Jul-2020 2:08 PM
जीएसटी अफसर पर महिला अधिकारी से यौन दुर्व्यवहार का आरोप, जांच के बाद मामला साइबर सेल को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 जुलाई।
महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार और प्रताडऩा का आरोप लगने के बाद जीएसटी के सहायक आयुक्त मोहन सोनी को पद से हटाकर दूसरे विभाग में भेज दिया गया है। विशाखा कमेटी की रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने के बाद अब साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की है।
  
पिछले सप्ताह जीएसटी के सहायक आयुक्त सोनी पर उनकी जूनियर एक महिला अधिकारी ने यौन दुर्व्यवहार और प्रताडऩा का आरोप लगाया था। महिला ने उच्चाधिकारियों और विभाग की विशाखा कमेटी में शिकायत की थी कि उनकी ज्वाइनिंग के बाद से असिस्टेंट कमिश्नर उस पर तथा अन्य महिलाओं पर बुरी नजर रखता है। महिलाओं की चोरी-छिपे फोटो खींची जाती है और वीडियो तैयार किया जाता है, जिसे बाद में पुरुषों को भेजकर उस पर भद्दे कमेंट किए जाते हैं। अकारण चेम्बर में बिठाकर रखा जाता है। 

शिकायत के बाद सोनी को सर्किल एक से हटाकर सर्किल दो में अटैच कर दिया गया। जीएसटी आयुक्त रानू साहू ने मामले की जांच के लिये डिप्टी कमिश्नर राखी अग्रवाल के नेतृत्व में तीन समिति की कमेटी बनाई थी। उन्होंने स्टाफ के लोगों का बयान दर्ज किया। उनके रिपोर्ट में शिकायत में सत्यता पाई गई, जिसके बाद पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी गई है। साइबर सेल को इस मामले की जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news