खेल

इंग्लैंड दौरे पर आस्ट्रेलिया खेलेगी 3 टी-20, 3 वनडे
20-Jul-2020 4:31 PM
इंग्लैंड दौरे पर आस्ट्रेलिया खेलेगी 3 टी-20, 3 वनडे

नई दिल्ली, 20 जुलाई । वर्तमान में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है। सुरक्षित वातावरण यह तीनों सीरीज खेली जानी है। आईसीसी ने क्रिकेट के आगाज के लिए प्रोटोकॉल बनाए हैं उसके तहत ही सुरक्षित माहौल में सभी टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। जिस तरह से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज बिना दर्शकों के भी काफी सफल हो रही है उसे देखते हुए दूसरे देश भी अब इंग्लैंड आकर क्रिकेट खेलने की तैयारी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के सीरीज के बाद इंग्लैंड में ही पाकिस्तान की टीम के साथ सीरीज होनी है। पाकिस्तान के सीरीज के बाद इंग्लैंड दौरे पर ऑस्टेलियाई टीम भी आ सकती है। ऑस्ट्रेलिया के इंगलैंड दौरे की संभावित शेड्यूल का ऐलान हो गया है।

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का इंग्लैंड का दौरा चार सितंबर से शुरू होगा जिसमें जैव सुरक्षित वातावरण में तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। 'द डेली टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के अनुसार दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। टी20 मैच चार, छह और आठ सितंबर को खेले जाएंगे । इसके बाद 10, 12 और 15 सितंबर को एकदिवसीय मैच होंगे। रिपोर्ट के अनुसार आस्ट्रेलियाई टीम निजी विमान से इंग्लैंड रवाना होगी और सभी छह मैच साउथम्पटन और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने की संभावना है।

इन दोनों स्थानों पर टीमों, मैच अधिकारियों और प्रसारकों के ठहरने के लिये स्टेडियम से लगे होटल हैं। इन दोनों मैदानों पर ही अभी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी हुई। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला भी इन्हीं स्थानों पर खेली जाएगी। आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिये पिछले सप्ताह 26 सदस्यीय संभावित टीम का चयन किया था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news