खेल

सिबले ने गेंद पर लगाई लार, टीम को 5 रन पेनाल्टी
20-Jul-2020 4:38 PM
सिबले ने गेंद पर लगाई लार, टीम को 5 रन पेनाल्टी

नई दिल्ली, 20 जुलाईॉ । इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट  मैच के चौथे दिन लंच से पहले एक ऐसी घटना घटित हुई जिसकी चर्चा खूब हो रही है। दरअसल चौथे दिन लंच से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी डॉमिनिक सिबले ने गलती से गेंद को चमकाने के लिए उस पर अपने लार का इस्तमाल किया। जिसके तुरंत बाद सिबले को अपली गलती का एहसास हुआ और अंपायर से जाकर इस बात की जानकारी दी। अंपायर माइकल गॉफ और रिजर्ड इलिंगवर्थ ने फिर गेंद की जांच की और उसे डिसइन्फेक्ट किया। अंपायरों ने गेंद पर डिसइन्फेक्ट करने वाली वाइप का इस्तमाल कर फिर उस गेंद से खेलने की इजाजत खिलाडिय़ों को दी। अंपायरों ने फिर 5 रन पेनाल्टी के तौर पर इंग्लैंड टीम को सजा भी दी। 

 
आईसीसी ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गेंद को लार से चमकाने पर बैन लगाई हुई है। लेकिन सिबले मैच के दौरान ये भूल गए और ऐसी गलती कर बैठे। हालांकि सिबले ने अपनी गलती स्वीकार की और खुद इस बात की जानकारी अंपायर को दी। जिसके कारण अंपायर ने सिबले को चेतावनी देकर छोड़ दिया और कोई सजा नहीं सुनाई। (एनडीटीवी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news