खेल

ओली पोप का सुपरमैन कैच
21-Jul-2020 5:07 PM
ओली पोप का सुपरमैन कैच

नई दिल्ली, 21 जुलाई। मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रनों से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी करने में सफलता पाई। दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने अकेले दम पर वेस्टइंडीज टीम को परास्त कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में सफल रहे। स्टोक्स ने इंग्लैंड की पहली पारी में 176 रन तो वहीं दूसरी पारी में ताबड़तोड़ 78 रन की पारी। इसके अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग में भी कमाल दिखाया। स्टोक्स 3 विकेट लेने में सफल रहे। स्टोक्स के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के कारण ही वेस्टइंडीज की टीम यह टेस्ट मैच नहीं जीत पाई। इस टेस्ट मैच में जहां स्टोक्स की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का शानदार नजारा दिखाई दिया तो वहीं कई शानदार कैच भी दूसरे इंग्लैंड खिलाडिय़ों के द्वारा लपके गिए।

खासकर जब वेस्टइंडीज के आखिरी विकेट के रूप में केमर रोच आउट हुए। रोच को स्पिनर डोमिनिक बैस ने शार्ट लेग पर खड़े फील्डर ओली पोप के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा और वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का अंत किया। जिस तरह से ओली पोप ने केमर रोच का कैच लपका वो बेहद ही शानदार था। ओली पोप ने एक हाथ से कैच लपकर रोच को आउट किया। 

दरअसल रोच ने बैस की गेंद जो मीडिल लेंथ पर थी उसे कलाई के सहारे स्क्वायर लेग की तरफ शॉट मारने की कोशिश की लेकिन शार्ट लेग पर ओली पोप खड़े थे। हालाकि शॉट काफी तेज था जिसके कारण एक कोशिश में पोप कैच लपक नहीं पाए लेकिन जब गेंद उनके हाथ से लगकर गेंद छिटककर नीचे गिर रही थी तो फील्डर ने हवा में सुपरमैन  की तरह छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया।

ओली पोप  के द्वारा लपके गए इस कैच को आईसीसी  ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा है कि खेल खत्म करने का बेहतरीन तरीका। पोप के द्वारा लपके गए इस कैच को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।  (एनडीटीवी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news