खेल

16 टीमों की मेजबानी करने में काफी जोखिम था
22-Jul-2020 4:44 PM
16 टीमों की मेजबानी करने में काफी जोखिम था

 टी20 वल्र्ड कप स्थगित पर आस्ट्रेलिया ने कहा
मेलबर्न, 22 जुलाई (न्यूज18)।  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस  महामारी के कारण इस साल होने वाले टी20 वल्र्ड कप को स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के फैसले को स्वीकार करता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोहराया कि 'मौजूदा माहौल' में 16 टीमों की मेजबानी करने में काफी जोखिम था। आईसीसी ने 2 महीने से ज्यादा समय तक विभिन्न आपात योजनाओं पर चर्चा के बाद सोमवार को टी20 वल्र्ड कप को स्थगित कर दिया था।

वैश्विक संस्था ने हालांकि अब तक फैसला नहीं किया है कि क्या भारत और आस्ट्रेलिया 2021 और 2022 में होने वाली प्रतियोगिताओं की आपस में अदला बदली करेंगे या नहीं। इन दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन अक्टूबर-नवंबर की विंडो में होना है। सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी और आईसीसी टी20 वल्र्ड कप 2020 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने बयान में कहा, ''कोविड-19 महामारी दुनिया भर में खेल टूर्नामेंटों को प्रभावित कर रही है और क्रिकेट भी इससे बचा हुआ नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'मौजूदा हालात में अक्टूबर में 16 टीमों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मेजबानी करने में जटिलता और जोखिम आईसीसी के लिए टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिए पर्याप्त थी।' टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच किया जाना था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई में ही विक्टोरिया राज्य में कोरोना वायरस मामले बढऩे के बाद टूर्नामेंट की मेजबानी में असमर्थता जताई थी।

हॉकले ने कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वल्र्ड कप को स्थगित करने के आईसीसी के फैसले को स्वीकार करते हैं। यह फैसला प्रशंसकों, खिलाडिय़ों, अधिकारियों और अन्य स्टाफ की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए किया गया है।' ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल फरवरी-मार्च में महिला टी20 वल्र्ड कप की सफल मेजबानी की थी और देश को पुरुष प्रतियोगिता की भी सफल मेजबानी की उम्मीद थी। (न्यूज18)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news