खेल

आईपीएल से पहले अफ्रीका सेटी20 सीरीज खेलेगी इंडिया
22-Jul-2020 4:50 PM
आईपीएल से पहले अफ्रीका सेटी20 सीरीज खेलेगी इंडिया

नई दिल्ली, 22 जुलाई । इस साल आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ माना जा रहा है। 26 सितंबर से 8 नंबवर के बीच यूएई में आईपीएल का आयोजन हो सकता हैं। आईपीएल गवर्निंग चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी यूएई में लीग के आयोजन की घोषणा कर दी है। साथ ही कहा कि सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार है। वही अब आ रही खबरों के मुताबिक आईपीएल से पहले बीसीसीआई यूएई में ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज करवाने पर विचार विमर्श कर रहा है। इनसाइडस्?पोर्ट की खबर के मुताबिक इस कदम का प्रस्ताव क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भेजा है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि तीन मैचों के लिए भारत को अगस्त में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, मगर कोविड 19 के कारण प्रस्तावित सीरीज पर चर्चा बंद हो गई।

साउथ अफ्रीका बोर्ड के लिए भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज आर्थिक संकट से बाहर निकलने का रास्?ता है। साउथ अफ्रीका बोर्ड स्वीकार कर चुका है कि अगर यह सीरीज नहीं होती है तो वह मुश्किल में आ जाएंगे। इसी वजह से क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बीसीसीआई से आईपीएल से पहले इस सीरीज को करवाने के लिए संपर्क किया।

बीसीसीआई अधिकार ने कहा कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आईपीएल से पहले तीन मैचों की सीरीज खेलने के लिए हमसे संपर्क किया है। मगर सब कुछ आईपीएल 2020 की हमारी योजना पर निर्भर करेगा, क्?योंकि सरकार से मंजूरी सहित काफी चीजें बाकी हैं। हमारे लिए आईपीएल 2020 प्राथमिकता है। एक बार यह हो जाएग, फिर हम सीरीज के बारे में सोच सकते हैं। मार्च में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज रद्द हो गई थी, जिसके बाद अगस्त में दोनों के बीच सीरीज खेली जानी है। हालांकि यह सीरीज वास्तवितक फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है। (न्यूज18)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news