खेल

आईपीएल की तारीख का एलान, रैना-पंत निकले बल्ला खरीदने
25-Jul-2020 4:25 PM
आईपीएल की तारीख का एलान, रैना-पंत निकले बल्ला खरीदने

नई दिल्ली, 25 जुलाई। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज सितंबर 19 से यूएई में होगा। इसके लिए अब क्रिकेटर्स भी अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं। सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और ऋषभ पंत आईपीएल के लिए बल्ले की खरीदारी करते हुए नजर आए हैं। रैना ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है,  आईपीएल के नए सीजन का बेसर्बी से इंतजार है, बैट फाइनल करने के साथ ही बेसब्री से इंतजार कर रहे आईपीएल के इस सीजन की तैयारियों के लिए पहला कदम, मैदान पर वापसी करने अब इंतजार नहीं हो रहा। रैना ने ऋषभ पंत को भी टैग किया है।

वीडियो में रैना और पंत अपने बल्ले को बारिकी के साथ देख रहे हैं। आईपीएल के चैयरमैन ब्रजेश पटेल ने कंफर्म किया है कि इस बार आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा। यही नहीं आईपीएल टूर्नाममेंट 51 दिनों तक चलेगा और 60 मैच खेले जाएंगे। ऐसे में अब क्रिकेट फैन्स भी इस बड़े टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं। फैन्स के बीत उत्सुकता इस बात को लेकर है कि सबसे चहेते धोनी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे।
एम एस धोनी 2019 वल्र्डकप के बाद से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। वहीं, खबरों की मानें तो भारतीय टीम के दुबई में

कर अभ्यास कैंप में हिस्सा लेने वाले हैं। आईपीएल शेड्यूल का ऐलान भी बीसीसीआई जल्द ही करने वाली है। बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार आईपीए में केवल पांच डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि टी-20 वल्र्डकप के स्थगित होने के बाद ही बीसीसीआई ने आखिरकार आईपीएल को आयोजन को लेकर हामी भरी है।  इस समय बीसीसीआई ने आईपीएल को दुबई में कराने को लेकर सरकार से इसकी अनुमती के लिए पत्र लिखा है. उम्मीद की जा रही है कि एक दो दिन के अंदर आईपीएल शेड्यूल को भी सबके सामने ला दिया जाएगा। (एनडीटीवी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news