खेल

सबसे ज्यादा बार आउट हुए सचिन दूसरे नंबर पर जयवर्धने
27-Jul-2020 5:15 PM
सबसे ज्यादा बार आउट हुए सचिन दूसरे नंबर पर जयवर्धने

 नई दिल्ली, 27जुलाई ।  ज्यादातर क्रिकेट फैंस को ये अच्छे से याद होगा कि सचिन तेंदुलकर ने कितने इंटरनेशनल मैच खेले हैं या फिर रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम कितनी बार वल्र्ड चैंपियन बनी।  मगर दुनिया में ऐसे चुनिंदा ही फैंस होंगे, जो जानते होंगे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी कितनी बार आउट हुए हैं। ये जानकर हर किसी को हैरानी होगी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले क्रिकेटर्स की सूची में तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है।  नई दिल्ली। ज्यादातर क्रिकेट फैंस को ये अच्छे से याद होगा कि सचिन तेंदुलकर ने कितने इंटरनेशनल मैच खेले हैं या फिर रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम कितनी बार वल्र्ड चैंपियन बनी।  मगर दुनिया में ऐसे चुनिंदा ही फैंस होंगे, जो जानते होंगे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, महेला जयर्वद्धने, रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी कितनी बार आउट हुए हैं। ये जानकर हर किसी को हैरानी होगी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले क्रिकेटर्स की सूची में तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है।

अपने 24 साल के लंबे करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके सचिन ने 100 शतक सहित कुल 34 हजार 357 रन बनाए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में इस दौरान कुल 708 बार आउट हुए हैं।  अपने 24 साल के लंबे करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके सचिन ने 100 शतक सहित कुल 34 हजार 357 रन बनाए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में इस दौरान कुल 708 बार आउट हुए हैं।
 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार

उट होने वाले क्रिकेटर्स में श्रीलंका के महेला जयवद्धने दूसरे नंबर पर हैं। कुल 652 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले जयवर्द्धने ने 54 शतक की मदद से 25 हजार 957 रन बनाए। इस दौरान वह 663 बार आउट हुए।  इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले क्रिकेटर्स में श्रीलंका के महेला जयवर्धने दूसरे नंबर पर हैं। कुल 652 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले जयवर्धने ने 54 शतक की मदद से 25 हजार 957 रन बनाए। इस दौरान वह 663 बार आउट हुए।


 इंटरनेशनल करियर में 42 शतक सहित कुल 21 हजार 32 रन बनाने वाले सनथ जयसूर्या इस दौरान 616 बार आउट हुए।  इंटरनेशनल करियर में 42 शतक सहित कुल 21 हजार 32 रन बनाने वाले सनथ जयसूर्या इस दौरान 616 बार आउट हुए।
दुनिया के महान विकेटकीपर्स पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा ने 513 इंटरनेशनल मैचों में 63 शतक की मदद से 28 हजार 16 रन बनाए और वह इस दौरान 599 बार आउट हुए  दुनिया के महान विकेटकीपर्स पूर्व श्रीलंकाई दिग्?गज कुमार संगकारा ने 513 इंटरनेशनल मैचों में 63 शतक की मदद से 28 हजार 16 रन बनाए और वह इस दौरान 599 बार आउट हुए
 ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में दो बार वल्र्ड कप दिलाने वाले रिकी पोटिंग 560 मैचों में 598 बार पवेलियन लौटे। उनके नाम 27 हजार 483 रन हैं।  (न्यूज18)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news