खेल

मैनचेस्टर यूनाइटेड-चेल्सी को चैंपियंस लीग का टिकट
27-Jul-2020 5:20 PM
मैनचेस्टर यूनाइटेड-चेल्सी को चैंपियंस लीग का टिकट

लंदन, 27 जुलाई। ब्रूनो फर्नाडिस के पेनल्टी पर किये गए महत्वपूर्ण गोल से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने लीस्टर सिटी को इंग्लिश प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में 2-0 से हराकर चेल्सी के साथ चैंपियंस लीग में जगह बनाई. चेल्सी ने एक अन्य मैच में वॉल्वस को 2-0 से हराया. उसकी तरफ से मैसन माउंट और ओलिवर गिरोड ने गोल किए. ये दोनों गोल पहले हाफ के इंजुरी टाइम में किए गए। 

पिछले साल सितंबर से टॉप 4 में जगह बनाए रखने वाले लीस्टर को कोरोना वायरस ब्रेक के बाद लीग की वापसी पर लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा. मैनचेस्टर यूनाइटेड को चैंपियंस लीग में जगह बनाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन उसे 71वें मिनट में पेनल्टी मिली जिसे फर्नाडिस ने गोल में बदलने में गलती नहीं की. जेसी लिग्नार्ड ने इंजुरी टाइम के 8वें मिनट में टीम की तरफ से दूसरा गोल किया।

इस जीत से मैनचेस्टर यूनाईटेड 38 मैचों में 66 प्वाइंट लेकर तीसरे स्थान पर रहा. चेल्सी के भी इतने ही अंक रहे लेकिन वह गोल अंतर में पिछडऩे के कारण चौथे स्थान पर रहा. हर लीग से टॉप 4 टीमें चैंपियंस लीग में जगह बनाती हैं. लीस्टर को 62 अंक के साथ 5वें स्थान से संतोष करना पड़ा।

प्रीमियर लीग से चैंपियन लीवरपूल और मैनचेस्टर सिटी पहले ही चैंपियंस लीग में जगह पक्की कर चुके थे. लीवरपूल ने एक अन्य मैच में न्यूकास्टल को 3-0 से हराकर 99 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया. मैनचेस्टर सिटी ने नार्विच सिटी को 5-0 से करारी शिकस्त दी. वो 81 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर रहा। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news