राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर को केंद्र का तोहफा : 21 नए आयुष सेंटर खुले
26-Sep-2020 6:12 PM
जम्मू-कश्मीर को केंद्र का तोहफा : 21 नए आयुष सेंटर खुले

नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)| केंद्र द्वारा जम्मू एवं कश्मीर को 21 नए आयुष स्वास्थ्य कल्याण सेंटर मिले हैं, जिसका उद्देश्य लाभार्थियों के बीमारी का बोझ और खर्च को कम करना है। आयुष का मकसद 'सेल्फ केयर' के लिए जनता को सशक्त बनाना है, ताकि वह हेल्दी लाइफ स्टाइल, फूड, योग और औषधीय पौधों के माध्यम से बीमारियों से बचाव कर सकें।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि आयुष स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों को सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयुष को बढ़ावा देगा।

सिंह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भदरवाह में पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर की आधारशिला रखी और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 21 आयुष सेंटरों का शुभारंभ करते हुए संबोधित किया।

आयुष्मान भारत पहल के तहत 21 सेंटरों की स्थापना की गई है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नाइक भी मौजूद रहे।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news