राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश में बीज कंपनियां कर रही भ्रष्टाचार, किसानों से कमाए 5 हजार करोड़ : जीतू पटवारी
27-Jul-2024 5:10 PM
मध्य प्रदेश में बीज कंपनियां कर रही भ्रष्टाचार, किसानों से कमाए 5 हजार करोड़ : जीतू पटवारी

भोपाल, 27 जुलाई । मध्य प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, अपराध और घोटालों समेत कई मुद्दों को लेकर मोहन यादव सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीज कंपनियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “प्रदेश में बीज कंपनियां भ्रष्टाचार कर रही हैं। दो कंपनियां एक ही किसान से फर्जी तरीके से बीज खरीद कर रही हैं। इस तरह के करीब 100 से अधिक केस सामने आ चुके हैं।” उन्होंने दावा करते हुए कहा, “धान के खेत में सोयाबीन लगाया जा रहा है। कुछ अधिकारी बीज प्राधिकरण में पिछले 15 सालों से डटे हुए हैं और राज्य में कमीशन का एक खेल चल रहा है। इस खेल में मंत्री को 25 फीसदी कमीशन मिल रहा है। जिसमें बीज प्राधिकरण को 5 फीसदी कमीशन मिलता है। बीज कंपनियों ने किसानों से लगभग चार से पांच हजार करोड़ तक कमाए हैं।”

उन्होंने यह भी कहा, "कांग्रेस पार्टी इस भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। किस तरह से बीज कंपनियों ने मंत्री से लेकर संतरी तक सबको कमीशन बांटा है, कांग्रेस इस मामले में किसानों का सत्यापन कराएगी। ताकि सच से पर्दा हट सके।" उन्होंने कहा कि जब मामले की शिकायत ईओडब्लू से की गई थी तो इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। जीतू पटवारी ने कहा, “प्रदेश में शिक्षा की हालत खराब होती जा रही है। राज्य में स्कूल बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन बच्चों की संख्या घटती जा रही है। पहले करीब एक करोड़ से अधिक बच्चे शिक्षा ले रहे थे। लेकिन, पिछले 10 सालों के दौरान करीब 50 लाख बच्चों ने शिक्षा छोड़ दी है।” उन्होंने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर भी एमपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उज्जैन में प्रतिदिन एक हत्या हो रही है। यहां भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news