राष्ट्रीय

देश को आगे बढ़ाने के लिए अमृत काल का विजन देता है बजट : मनसुख मांडविया
27-Jul-2024 4:24 PM
देश को आगे बढ़ाने के लिए अमृत काल का विजन देता है बजट : मनसुख मांडविया

नई दिल्ली, 27 जुलाई । केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने केंद्रीय बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। यह बजट देश को आगे बढ़ाने के लिए अमृत काल का विजन देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी टोकन में नहीं सोचते हैं, वह हमेशा टोटल में सोचते हैं। पीएम मोदी ने देश को विकसित करने के लिए चार पिलर तय किया है। पीएम मोदी ने बताया है कि देश में चार वर्गों के लिए काम करने की जरूरत है। हम इन चार वर्गों के लिए काम करेंगे तब जाकर हमारा देश विकसित होगा। इन चार वर्गों में गरीब, अन्नदाता, महिला और युवा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट यूथ और रोजगार के लिए है, जिसमें रोड, लाइट और मकान के लिए भी प्रावधान किया गया है।

किसानों की आय बढ़ानी जरूरी है, इसलिए 1 लाख 12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में देश को आगे ले जाने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं, जैसे कि भविष्य में देश के लोगों को नेचुरल और आर्गेनिक फूड मिलेगा। युवाओं को मोबाइल पर ध्यान देते हुए बजट में प्रावधान किया गया है। अगले 5 सालों में 4 करोड़ लोगों को रोजगार देने की व्यवस्था की गई है। ईपीएफओ को लेकर कई सुविधाएं लाई गई हैं। रोजगार देने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ट्राइबल इलाकों में विकास को ध्यान में रखते हुए बजट में प्रावधान किया गया है। ई-कॉमर्स को लेकर पीपीपी मॉडल से ऐसे मॉडल तैयार किए जाएंगे, जिससे छोटे मजदूरों और कारीगरों को फायदा मिलेगा। शहरी क्षेत्रों में 100 सिटी में फूड स्ट्रीट बनाया जाएगा, जिसमें हाइजीन का विशेष ध्यान रखना और व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा, इसे लेकर बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि 10 लाख करोड़ रुपये शहरी आवास में खर्च किया जाएगा और रिसर्च में 1 लाख करोड़ का बजट रखा गया है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी में ले जाने की बात कही थी, जो धरी की धरी रह गई क्योंकि उनके पास कोई प्लान नहीं था। पीएम मोदी 2047 तक विकसित भारत बनाएंगे। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news