राष्ट्रीय

नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में इमारत ढही; दो लोगों को बचाया गया, तीन लोगों की तलाश जारी
27-Jul-2024 12:24 PM
नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में इमारत ढही; दो लोगों को बचाया गया, तीन लोगों की तलाश जारी

मुंबई, 27 जुलाई महाराष्ट्र में नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला एक इमारत के ढह जाने के बाद उसके मलबे में फंसे पांच में से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब चार बजकर 10 मिनट पर शाहबाज गांव में हुआ।

नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के आयुक्त कैलाश शिंदे ने बताया, ''आज तड़के चार मंजिला एक इमारत ढह गई, जिसमें कई कमरे और तीन दुकानें थीं। घटनास्थल से 13 बच्चों समेत 52 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि मलबे में फंसे एक पुरुष और एक महिला को भी बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन अन्य लोगों की तलाश जारी है।''

शिंदे के अनुसार, यह इमारत सिर्फ 10 साल पुरानी थी।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और नगर निगम के अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मलबे में दबे दो व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बचाए गए लोगों की पहचान लाल मोहम्मद (22) और रुखसाना (21) के रूप में हुई है।

अग्निशमन अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि शुरुआत में यह पता चला था कि सुबह छह बजे बचाए गए दो व्यक्तियों के अलावा एक अन्य व्यक्ति के भी मलबे में फंसे होने की आशंका है, जिसके बाद बचाव दल ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल भी किया, लेकिन उन्हें कुछ सुराग नहीं मिल पाया।

जाधव ने कहा, "बचाव दल को बाद में पता चला कि इमारत ढहने के समय उसके दो दोस्त भी उसके साथ थे, जिसके बाद मलबे में तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी हैं।''

एनडीआरएफ अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान में खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।

नगर निगम प्रमुख शिंदे ने कहा कि एनएमएमसी इस घटना के पीछे की वजहों की जांच करेगा।  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news