राष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी का केंद्र पर निशाना
08-Oct-2020 8:06 PM
आम आदमी पार्टी का केंद्र पर निशाना

photo credit aajtak

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी किसानों के मुद्दों को लेकर हर बार केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करती है, हाल में कृषि से जुड़े विधेयकों को लेकर भी आप ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। वहीं आज आम आदमी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि, "केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में दिल्ली के एक भी किसान से एमएसपी पर फसल की उपज नहीं खरीदी है, जो यह साबित करता है कि वह किसान विरोधी है। एफसीआई ने 2015 के बाद से दिल्ली के बाजारों से एक रुपए की भी कोई खरीद नहीं की है। हमारे अधिकारियों, मंडी अध्यक्षों, और हमारे मंत्रियों ने लगातार केंद्र को पत्र लिखे हैं और यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसानों से फसल की उपज एमएसपी पर खरीदे।" उन्होंने कहा, "पिछले पांच वर्षों में किसी भी संस्था ने हमारे किसानों की मदद नहीं की है, जिससे किसान को अपनी उपज कम कीमत में बेचनी पड़ रही है।"

उन्होंने कहा कि, "देश के प्रधानमंत्री ने कुछ ही हफ्तों पहले देश के किसानों से कहा था कि रिफॉर्म बिल किसानों और मंडियों के खिलाफ नहीं है, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का फायदा मिलता रहेगा और मंडियां भी अपना कामकाज करती रहेंगी, लेकिन दिल्ली के किसानों को तो एमएसपी का कोई फायदा ही नहीं मिला। दिल्ली का गरीब किसान जो दिन-रात कड़ी मेहनत करता है, ताकि थाली में अनाज पहुंच सके, उसके साथ यह धोखा है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के किसानों को बिचैलियों के हाथों में लुटने के लिए छोड़ दिया है और दिल्ली के किसान एमएसपी से कम भाव पर अपना अनाज बेचने को मजबूर हैं।"

"देश के प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री को किसानों को हुए इस भारी नुकसान पर जवाब देना चाहिए, क्योंकि उनकी सरकार की उदासीनता से ही किसानों को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है।"

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news