राष्ट्रीय

एनआईए ने सीपीआई-माओवादी सदस्य को गिरफ्तार किया
09-Oct-2020 1:18 PM
एनआईए ने सीपीआई-माओवादी सदस्य को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सीपीआई-माओवादी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक सहयोगी के माध्यम से धन प्राप्त करता था और भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार आरोपियों के संपर्क में भी था। एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि इसने गुरुवार रात झारखंड की राजधानी रांची से स्टेन स्वामी को गिरफ्तार किया। वह सीपीआई (माओवादी) का सक्रिय सदस्य है।

उसे शुक्रवार को मुंबई लाया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि स्वामी ने माओवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए एक सहयोगी के माध्यम से धन भी प्राप्त किया।

अधिकारी ने बताया कि स्वामी सीपीआई (माओवादी) के फ्रंटल संगठनों पीपीएससी का संयोजक है।

अधिकारी ने कहा, "तलाशी के दौरान सीपीआई (माओवादी) की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए कम्युनिकेशन से जुड़े दस्तावेज और सीपीआई (माओवादी) की प्रचार सामग्री और साहित्य उसके कब्जे से जब्त किए गए।"

अधिकारी ने कहा कि नक्सली गतिविधियों को बढ़ाने के लिए वह कुछ षड्यंत्रकारियों जैसे सुधीर धवले, रोना विल्सन, सुरेंद्र गडलिंग, अरुण फरेरा, वर्नोन गोंसाल्वेस, हनी बाबू, शोमा सेन, महेश राउत, वरावारा राव, सुधा भारद्वाज, गौतम नवलक्खा और आनंद तेलतुम्बडे के संपर्क में पाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news