राष्ट्रीय

सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़ा, 12,000 के ऊपर तक उछला निफ्टी
12-Oct-2020 10:46 AM
सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़ा, 12,000 के ऊपर तक उछला निफ्टी

मुंबई, 12 अक्टूबर | मजबूत कारोबारी रुझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत सोमवार को तेजी के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 400 अंक उछला जबकि निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर चला गया। हालांकि बाद में सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 326.18 अंकों यानी 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 40,835.67 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 84.10 अंकों यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 11,998.30 पर बना हुआ था।

एशिया के अन्य बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठवें सत्र में तेजी का माहौल बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 207.46 अंकों की तेजी के साथ 40,716.95 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 40,905.49 तक उछला जबकि निचला स्तर 40,696.69 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 59.35 अंकों की तेजी के साथ 11,973.55 पर खुला और 12,022.05 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला सतर 11,968.85 रहा।

बाजार के जानकार बताते हैं कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत करने को लेकर भी उत्साह का माहौल है जबकि एशिया के अन्य बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news