राष्ट्रीय

जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी रखा हुआ है सोनू सूद ने...
13-Oct-2020 12:54 PM
जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी रखा हुआ है सोनू सूद ने...

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगों की तकलीफें जानकर उनकी मदद करने वाले सोनू सूद की कहानियां चारों तरफ फैली हुई हैं, और अभी उनके प्रशंसकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि सोनू सूद को भारत रत्न दिया जाए। एक बच्चे ने उनका एक स्कैच बनाकर अपनी फोटो के साथ पोस्ट किया है।

लोग अपनी तकलीफें लिखते जा रहे हैं और सोनू सूद उन दिक्कतों का इलाज करते जा रहे हैं। 

एक कलाकार ने पेंसिल की नोक पर सोनू सूद की आकृति बनाई है और तस्वीरें पोस्ट की है। 

एक लडक़ी ने लिखा है कि आपकी वजह से मेरी कॉलेज की फीस जमा हो गई, और वह वायदा करती है कि भविष्य में दूसरे छात्रों की मदद करेगी। इस पर सोनू सूद ने लिखा है- जब दूसरों की मदद करने लायक हालत में रहो और करो, तो वही मेरे लिए धन्यवाद होगा। 

रामविलास राजवाड़ा नाम के आदमी ने एक बच्चे की तस्वीर पोस्ट की है, और लिखा है कि यह लडक़ा बहुत ही गरीब है, दो महीने पहले इसका पैर टूट गया तो गांव वालों ने कुछ पैसे इक_े करके इसकी पट्टी बंधवाई है। डॉक्टर बोले हैं ऑपरेशन के लिए। नहीं तो अपाहिज हो जाएगा। 

सोनू सूद ने इस पर लिखा है- डॉक्टर से बात हो गई है, कल यह बच्चा अस्पताल में भर्ती हो जाएगा, और जल्द ही ठीक हो जाएगा। 

एक आदमी ने एक बच्ची की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उसकी बीमारी की वजह से और आर्थिक दिक्कतों की वजह से वह 12वीं में पढ़ रही अपनी बच्ची की फीस जमा नहीं कर सका है। दो साल की फीस बकाया है, और स्कूल ने दो दिनों में जमा करने कहा है।

सोनू सूद ने दो दिन बाद उसके जवाब में लिखा- बिटिया को बता दो स्कूल अब फीस नहीं मांगेगा।

एक व्यक्ति ने एक गरीब परिवार के बारे में लिखा कि उनके पांच महीने के बेटे को एक बहुत असामान्य दिल की बीमारी है जो कि सर्जरी से ही ठीक हो सकती है। यह बच्चा खतरे में है। कुछ दिनों बाद सोनू सूद ने जवाब लिखा- 27 तारीख को इन्हें सफर करना है, 28 तारीख को सर्जरी तय हो गई है। 

एस.के. याकूब ने एक वीडियो पोस्ट किया है कि वह किस तरह चार बरस से बिस्तर पर था, और अब सोनू सूद के करवाए ऑपरेशन से वह चल रहा है। उसने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह चार बरस बाद न सिर्फ पैरों पर है बल्कि सीढ़ी भी चढ़ रहा है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news