राष्ट्रीय

मंत्रिमंडल ने दी 'स्टार्स' परियोजना को मंजूरी, राज्यों को बेहतर शिक्षा के लिए मिलेगी मदद
14-Oct-2020 7:10 PM
मंत्रिमंडल ने दी 'स्टार्स' परियोजना को मंजूरी, राज्यों को बेहतर शिक्षा के लिए मिलेगी मदद

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को विश्व बैंक द्वारा समर्थित 'स्टार्स' परियोजना को मंजूरी दे दी, जो राज्यों को शिक्षा के मामले में सहयोग करेगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत नई योजना के तौर पर स्टार्स प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा। कुल छह राज्य इसके दायरे में आएंगे, जिनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और ओडिशा शामिल हैं।

विश्व बैंक समर्थित कार्यक्रम को राज्यों के लिए टीचिंग-लनिर्ंग एंड रिजल्ट्स (स्टार्स) के रूप में जाना जाता है। केंद्र ने कहा कि इस परियोजना की लागत विश्व बैंक की वित्तीय सहायता 50 करोड़ डॉलर की राशि के साथ ही कुल 5,718 करोड़ रुपये आएगी।

इसके तहत राज्यों को शिक्षा ढांचे में सुधार के लिए विकास, क्रियान्वयन और मूल्यांकन आदि क्षेत्रों में सहायता की जाएगी।

इस परियोजना का लक्ष्य तीन से आठ वर्ष की आयु के बच्चों के बीच मौलिक साक्षरता और समझ में वृद्धि करना होगा। जावड़ेकर ने कहा कि परियोजना के पीछे मुख्य विचार 'लनिर्ंग आउटकम' है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news