राष्ट्रीय

आंध्र : वाईजेग मंदिर से 1 लाख रुपये की पीतल की वस्तुएं चोरी, 8 गिरफ्तार
15-Oct-2020 3:37 PM
आंध्र : वाईजेग मंदिर से 1 लाख रुपये की पीतल की वस्तुएं चोरी, 8 गिरफ्तार

विशाखापत्तनम, 15 अक्टूबर| यहां की सिटी पुलिस ने सिम्हाचलम देवस्थानम में भगवान के प्रसाद में इस्तेमाल होने वाली पीतल की वस्तुएं चुराने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुंडी सुरेश (30), कासी महेश (24), सोमला श्रीनिवास (32), सोमा सतीश (22), पिंडराला अप्पाराव (40), वड्डे रामू (35), राजशेखर रेड्डी (28) और अवुला वेंकट कुमार रेड्डी (41) को गिरफ्तार किया है।

विशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त मनीष कुमार सिन्हा ने आईएएनएस को बताया, "सिम्हाचलम मंदिर को नियमित रूप से श्रद्धालुओं से प्रसाद के रूप में छोटे पीतल के सामान मिलते हैं, जिनकी समय-समय पर मंदिर नीलामी करता रहता है।"

अगस्त के महीने में मंदिर ने 665 किलोग्राम पीतल के सामानों की नीलामी की, जिसे खरीदार ने बड़ी बोरियों में भर दिया और उन्हें मंदिर के पास एक कल्याण मंडपम में रख दिया।

कल्याण मंडपम में जमा की जा रही पीतल की वस्तुओं को मंदिर में काम करने वाले सफाईकर्मी सुरेश, महेश, श्रीनिवास और सतेश ने चुराया। सिन्हा ने कहा, "जब पीतल के सामान का खरीदार अपना सामान उठाने आया, तब इस मामले का पता चला।"

मंदिर के सहायक कार्यकारी अधिकारी, पुली रामा राव ने 34 बैग में रखी 550 किलो पीतल की वस्तुओं की चोरी के बारे में शिकायत दर्ज कराई। इनकी कीमत 1.2 लाख रुपये है।

राव द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने गोपालपट्टनम पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने कहा कि हमने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, अब वे न्यायिक हिरासत में हैं।

पुलिस ने चुराए गए सभी सामान बरामद कर लिए हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news