राष्ट्रीय

कोरोना प्रतिबंधों के साथ बंगाल में फिर से खुले सिनेमा हॉल
15-Oct-2020 5:31 PM
कोरोना प्रतिबंधों के साथ बंगाल में फिर से खुले सिनेमा हॉल

कोलकाता, 15 अक्टूबर| कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में किए गए लॉकडाउन के 7 महीने बाद पश्चिम बंगाल में गुरुवार को फिर से सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स दर्शकों के लिए खोल दिए गए। हालांकि इसके लिए कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। सिनेमाघरों में बैठक क्षमता से आधे लोगों ही प्रवेश कर सकेंगे, ताकि फिल्म देखने वाले लोगों के बीच कम से कम 3-मीटर की दूरी हो।

आईनॉक्स लेजर लिमिटेड के प्रवक्ता पुनीत गुप्ता ने कहा, "हम टिकट काउंटर पर पेपरलेस एंट्री और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही लोग मूवी थियेटर के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। सभी को मास्क और ग्लब्स दे रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि देश के सभी आईनॉक्स थिएटर में सभी कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है, ताकि किसी भी गंभीर सुरक्षा खतरे से बचा जा सके। लोग वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं और काउंटर से ई-टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, "हमें अच्छे रिस्पांस की उम्मीद है। लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे एक बार फिर दोस्तों और परिवार के बड़े समूह के साथ फिल्म देखने जा सकते हैं। हमें कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए।"

सूत्रों ने कहा कि सिनेमाघरों में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए। वहीं बुखार या अन्य कोविड लक्षण वाले व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एयर कंडीशनर का तापमान 24-30 डिग्री सेल्सियस पर सेट होना चाहिए और थिएटर में क्रॉस वेंटिलेशन होना चाहिए।

फिल्म निर्माता ध्रुबो बनर्जी ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि पिछले सात महीनों में लोगों को सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की आदत हो गई है और सिनेमा हॉल में वापस जाने से उनके सामाजिक जीवन में सकारात्मकता आएगी।"

कोलकाता के प्रतिष्ठित प्रिया सिनेमा हॉल के मालिक अरिजीत दत्ता ने कहा, "यह सिर्फ एक शुरुआत है। आज सिनेमाघर फिर से खुल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स आज फिर से खुल गए हैं। लेकिन मुझे यकीन है कि अगले दो-तीन महीनों में कारोबार फिर से चल पड़ेगा।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news