राष्ट्रीय

कोरोना के सक्रिय मामले पिछले एक सप्ताह में 9 लाख घटकर 8 लाख हुए
16-Oct-2020 8:18 AM
 कोरोना के सक्रिय मामले पिछले एक सप्ताह में 9 लाख घटकर 8 लाख हुए

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (वार्ता) देश में कोरोना संक्रमण के मामले 73 लाख  से अधिक हो गए हैं और पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या नौ लाख से घटकर आठ लाख के करीब पहुँच गई हैं। 

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 67,708 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 73,07,097 हो गया है और मृतकों की संख्या 680 बढ़कर 1,11,266 हो गयी है। देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 81,514 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 63,83,441 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामले घटकर 812,390 पर आ गये हैं।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र 196,761 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 114,006 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 93,925 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 9123 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,54,389 पर पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 19,517 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 13,16,769 हो गयी है तथा 158 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,859 हो गयी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 79,20,386 हो गई और इस हिसाब से भारत अब 6.13 लाख मामले ही पीछे हैं।

देश में हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच में तेजी एवं समुचित उपचार से इस बीमारी से मुक्त होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले एक सप्ताह के दौरान करीब 96 हजार मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा इसकी तुलना में नये मामलों में कमी आयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news