राष्ट्रीय

कोलकाता: रिहायशी इमारत में आग, बच्चे समेत दो मौतें
17-Oct-2020 9:03 AM
कोलकाता: रिहायशी इमारत में आग, बच्चे समेत दो मौतें

कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू में एक रिहायशी इमारत में आग लग गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आग दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जिसमें 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये जानकारी फ़ायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने दी है.

कोलकाता पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इमारत में कुछ लोग फँसे हुए हैं और बचाव अभियान जारी है.

अधिकारी के मुताबिक़ दमकल की कम से कम 10 गाड़ियाँ घटनास्थल पर मौजूद हैं, जहाँ इमारत के अंदर फँसे लोगों को बचाने और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

फ़ायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग ऊपरी मंज़िल की ओर फैल रही थी.

आग से बचने को बाल्कनी से कूदा बच्चा


कोलकाता में मौजूद बीबीसी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी को मिली जानकारी के अनुसार आग करीब 10:15 बजे रात में लगी.

इस दौरान करीब 14 साल के एक बच्चे ने आग से बचने के लिए बाल्कनी से नीचे कूद गया. घायल बच्चे को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

फ़ायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि पड़ोस की इमारत में रहने वाले लोगों ने आग लगने पर छत पर फँसे लोगों की मदद करने की कोशिश की. आग लगने के बाद इमारत के करीब 150 लोगों ने छत पर शरण ली थी.

फ़ायर बिग्रेड मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि छत पर फँसे लोगों को बचाने के लिए 55 मीटर लंबी सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया.

आपदा प्रबंधन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँग गई है.

मंत्री ने बताया कि ज्यादातर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इमारत में कुछ लोग अब भई फँसे हुए हैं, जिन्हें बचाने की कोशिश जारी है.(bbc)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news