राष्ट्रीय

पंजाब के किसान विरोध प्रदर्शन पर हस्तक्षेप करे सरकार: फियो
17-Oct-2020 5:52 PM
पंजाब के किसान विरोध प्रदर्शन पर हस्तक्षेप करे सरकार: फियो

नयी दिल्ली 17 अक्टूबर(वार्ता)। निर्यात कारोबारियों के संगठन भारतीय निर्यातक महासंघ (फियो) ने पंजाब में किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और राज्य में रेल और सड़क मार्ग पर फंसे माल की निकासी करानी चाहिए।

फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सराफ ने शनिवार को कहा कि सरकार को किसानों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए बात करनी चाहिए और रेल मार्ग तथा सड़क मार्ग को खाली कराना चाहिए। इससे विरोध प्रदर्शन में फंसी माल गाड़ियां और ट्रक राज्य से बाहर आ सकेंगे।

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके कारण राज्य में रेल और सड़क मार्ग बंद हैं। माल से लदे ट्रक और मालगाड़ियां जहां - तहां रुक गई हैं। इसके कारण माल का निर्यात नहीं हो पा रहा है।इसका विरोध प्रदर्शनों का असर न केवल घरेलू उद्योग पर पड़ रहा है बल्कि निर्यातकों को भी आपूर्ति करने में परेशानी हो रही है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महमारी के कारण उद्योग पहले ही गहरे दबाव में हैं। विरोध प्रदर्शन के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है।सरकार को इस संबंध में तुरंत कदम उठाने चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news