राष्ट्रीय

प्रक्रियाओं में मानव हस्तक्षेप घटाने के लिए हो तकनीक का इस्तेमाल: पुरी
21-Oct-2020 7:21 PM
 प्रक्रियाओं में मानव हस्तक्षेप घटाने के लिए हो तकनीक का इस्तेमाल: पुरी

नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली में मानव हस्तक्षेप कम से कम करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। 

 श्री पुरी यहां भूमि प्रबंधन के पाेर्टल “ ई. धरती” का लोकार्पण करते हुए कहा कि ऐसे तकनीक तलाशने और इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाना चाहिए जिसमें मानव हस्तक्षेप की कम से कम गुंजाइश हो।  तकनीक की बहुत शक्ति है और साफ्टवेयर के क्षेत्र में भारत की क्षमताओं को देखते हुए कोई कारण नहीं है कि देश को इसका लाभ नहीं मिल सके। इस अवसर पर मंत्रालय में सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।    ई. धरती पोर्टल के जरिए भूमि संबंधी प्रमाणपत्र प्राप्त हो सकेंगे। इसमें भूखंड विशेष के संबंध में समस्त जानकारियां मौजूद होंगी। इसकी कीमत मात्र एक हजार रुपए होगी। प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन हो सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर कुछ लोगों को भूमि प्रमाण पत्र भी जारी किये। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news