राष्ट्रीय

आंध्र में हुए सड़क हादसे में 4 लाल चंदन तस्कर जिंदा जले
02-Nov-2020 4:56 PM
आंध्र में हुए सड़क हादसे में 4 लाल चंदन तस्कर जिंदा जले

कडप्पा (आंध्र प्रदेश), 2 नवंबर| आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में हुए एक सड़क हादसे में उस वक्त चार लोगों की मौत हो गई, जब इनकी गाड़ी एक डम्पर ट्रक से जा टकराई। इस हादमें चार लोग जलकर मर गए, जबकि दो की हालत नाजुक है। तमिलनाडु के इन निवासियों को लाल चंदन तस्कर गिरोह के सदस्य माना जा रहा है। कडप्पा के पुलिस अधीक्षक केकेएन अन्बुराजन ने आईएएनएस को बताया, "अब तक चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।"

कडप्पा, विजयवाड़ा से 374 किमी दक्षिण पश्चिम में है।

हादसे की चपेट में आए ये सभी लोग दो वाहनों में सवार थे। तड़के साढ़े तीन बजे वल्लूर मंडल अधिकार क्षेत्र में हाईवे पर इनकी गाड़ियां एक ट्रक से जाकर भिड़ गईं। 

इस दौरान, एक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल के ट्रक के ईंधन टैंक से टकरा जाने के चलते तीनों ही वाहनों में आग लग गई। 

अन्बुराजन ने पीड़ितों की पहचान के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन पुष्टि की है कि वे तमिलनाडु से थे। 

उन्होंने कहा, "हमने कुछ लोगों को राउंड अप किया है। आगे की जांच जारी है।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news