राष्ट्रीय

बिहार चुनावः राहुल गांधी ने मधेपुरा में शरद यादव की बेटी के लिए किया प्रचार, मोदी-नीतीश पर बोला जोरदार हमला
05-Nov-2020 6:34 PM
बिहार चुनावः राहुल गांधी ने मधेपुरा में शरद यादव की बेटी के लिए किया प्रचार, मोदी-नीतीश पर बोला जोरदार हमला

नई दिल्ली, 5 नवंबर | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मधेपुरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अमीरों के लिए सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों ने अरबपतियों को आजादी दे दी और किसानों तथा गरीबों को गुलाम बनाया। उन्होंने समाजवादी नेता शरद यादव को राजनीति का गुरु बताते हुए बहन सुभषिनी यादव को बिहारीगंज से जीताने की अपील की।

मधेपुरा के बिहारीगंज में एक विशाल चुनावी सभी को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बदलने को वादा किया था और प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज तक कोई भी वादा नहीं निभाया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी की नोटबंदी की चर्चा करते हुए कहा, ''कालाधन से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने नोटबंदी करने की बात कही थी, उस समय आप लाइन में खड़े थे, क्या कोई काला धन वाला लाइन में था? क्या कोई अरबपति लाइन में लगा था।'' उन्होंने कहा कि उस दौर में आपके पॉकेट से पैसा निकालकर बड़े उद्योगपतियों के कर्जे माफ कर दिए गए।

उन्होंने कहा कि यहां के किसान मक्का और धान उपजाते हैं, लेकिन यहां लोगों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता। यहां से बिचैलिए कम दाम में खरीदकर उसे पंजाब और हरियाणा में ऊंचे दाम पर बेच देते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ''प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमने किसान को आजाद किया कि वो अपना मक्का, धान देश में कहीं भी जाकर बेच सकते हैं। लेकिन किसान कैसे बेचेगा, बिहार में सड़क कहां है। उन्होंने तो अरबपतियों को आजादी दी और किसानों तथा गरीबों को गुलाम बनाया।''

राहुल गांधी ने बिहार की जेडीयू-बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा, ''नीतीश कुमार ने पिछले पांच साल में बिहार के लिए क्या किया? मैं यहां गारंटी देने आया हूं। मैं ये कहना चाहता हूं कि महागठबंधन की सरकार हर जाति, वर्ग और धर्म की सरकार होगी।'' लोगों को रोजगार मिलेगा। किसानों-युवाओं को उनका हक मिलेगा।

समाजवादी नेता शरद यादव की बीमारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति गरीबों की राजनीति है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश में शरद यादव से उनकी मुलकात हुई थी। उन्होंने राजनीति के बारे में बहुत कुछ सिखाया, इस तरह से वे मेरे गुरु हैं। राहुल गांधी ने कहा कि शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव इस चुनाव में बिहारीगंज सीट से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने लोगों से सुभाषिनी को जीताने की अपील की। (navjivan)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news