राष्ट्रीय

आंध्र में 829 शिक्षक और 575 छात्र पॉजिटिव
06-Nov-2020 8:23 AM
 आंध्र में 829 शिक्षक और 575 छात्र पॉजिटिव

अमरावती, 6 नवंबर | आंध्र प्रदेश में 829 सरकारी शिक्षकों और 575 छात्रों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अधिकांश शिक्षकों ने स्कूल फिर से खुलने से पहले ही परीक्षण कराया था। स्कूल शिक्षा आयुक्त वदरेवु चिन्ना वीरभद्रुडु ने कहा, "स्कूलों के खुलने से पहले अधिकांश ही शिक्षकों ने परीक्षण कराया था और इनके परिणाम स्कूलों के फिर से खुलने के बाद सामने आए हैं।"

शिक्षकों और छात्रों के कोरोना पॉजिटिव स्थिति संबंधी आंकड़े गुरुवार को दोपहर तीन बजे संकलित किए गए हैं। राज्य के कुल 70,790 शिक्षकों में से संक्रमित शिक्षक 1.17 प्रतिशत हैं।

इसी तरह कुल 95,763 छात्रों में से संक्रमित छात्रों की संख्या 0.6 प्रतिशत है।

सोमवार को नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोला गया था और इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहें चल रही थी कि जिनमें का दावा किया गया जा रहा था कि जैसे ही स्कूल खुल हैं, वैसे ही विद्यार्थियों और शिक्षकों में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। हालांकि स्कूल शिक्षा आयुक्त ने कहा कि यह वास्तविकता नहीं है।

उन्होंने कहा, "व्हाट्सएप पर कुछ संदेश चल रहे हैं, जिसमें बताया गया है कि स्कूलों के फिर से खुलने के बाद कोरोनावायरस संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है। यह वास्तविक नहीं है।"

उन्होंने कहा कि स्कूल पूरी सावधानी के साथ सुरक्षित वातावरण में चल रहे हैं, क्योंकि जिलों में स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षण गतिविधि को जारी रखने को लेकर छात्रों और शिक्षकों के बीच उत्साहजनक और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news