खेल

जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी एटीके मोहन बागान
10-Dec-2020 8:34 PM
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी एटीके मोहन बागान

फातोर्दा (गोवा), 10 दिसम्बर | मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में शुक्रवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हैदराबाद एफसी का सामना करेगी। एटीकेएमबी के सामने पिछला मैच हारने के बाद एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटने की चुनौती होगी। हालांकि दोनों टीमों के बीच यह बराबरी का मुकाबला होगा। दोनों टीमें अब अब तक अपने एक ही खिलाड़ी पर निर्भर है। एटीकेएमबी अपने स्टार रॉय कृष्णा पर जबकि हैदराबाद एरिडेन संताना पर निर्भर है। गोल खाने के मामले में भी दोनों ही टीमें एकसमान है क्योंकि दोनों ने इस सीजन में अब तक सबसे कम गोल खाए हैं।

एटीके मोहन बागान ने इस सीजन में अब तक पांच गोल किए हैं और इनमें से चार गोल कृष्णा ने दागे हैं। कोच एंटोनियो हबास चाहते हैं कि उनकी टीम के लिए और भी खिलाड़ी गोल करें, खासकर तब जब टीम को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपने पिछले मैच में इस सीजन में पहली हार झेलनी पड़ी है।

हबास ने कहा, "सभी खिलाड़ियों को सहयोग करना होगा। अब बेहतर सहयोग के साथ अधिक खिलाड़ियों द्वारा गोल करने का लक्ष्य है।"

एटीकेएमबी एक ऐसी टीम है, जिसने इस सीजन में ओपन प्ले से अब तक एक भी गोल नहीं खाई है। टीम को जमशेदपुर के खिलाफ सेट पीस से दो गोल खाने पड़े थे। हबास को उम्मीद है कि उनकी टीम मैच से पहले इस एरिया में सुधार करेगी।

उन्होंने कहा, "पिछले सीजन में, सभी मैचों से हम सेट पीस से केवल एक ही गोल खाए थे। लेकिन अब एक मैच से हम दो गोल खा चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि हम इसमें सुधार करेंगे। ऐसी स्थिति में प्रतिद्वंद्वी टीम के पास अच्छे खिलाड़ी है। मुझे विश्वास है कि मेरी टीम इस तरह की स्थिति को नहीं दोहराएगी।"

दूसरी तरफ, हैदराबाद की भी यही कहानी है। अपने मबजूत डिफेंस के दम पर टीम ने इस सीजन में अब तक केवल एक ही गोल खाया है और उसे अब तक एक भी हार नहीं मिली है। संताना टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

हैदराबाद के सहायक कोच थांगबोई सिंगतो ने कहा, " यह सच है कि डिफेंस में हम अच्छा कर रहे हैं। लेकिन हमें अधिक गोल करना होगा और यह हमारा लक्ष्य है। एटीकेएमबी सभी टीमों के लिए एक मुश्किल प्रतिद्वंद्वी होने वाली है क्योंकि उनके पास प्रत्येक विभाग में गहराई और मजबूती है। लेकिन हमें देखना है कि हम कैसे और बेहतर कर सकते हैं।"

सिंगतो ने कहा, " एटीकेएमबी में ज्यादा कमियां नहीं है। लेकिन हमारे पास प्लान है, जिससे हम उनकी कमियां उजागर कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी अपना शतप्रतिशत दें।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news