राष्ट्रीय

प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दी चुनौती- कहा छोड़ देंगे अपना काम
21-Dec-2020 12:01 PM
प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दी चुनौती- कहा छोड़ देंगे अपना काम

राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी कैंपेन का काम करने वाले प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी दोहरे अंक में भी सीट पाने के लिए संघर्ष करेगी.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी को लेकर उनके समर्थक मीडिया में हवा बनाई जा रही है जबकि हक़ीक़त कुछ और है.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, ''मीडिया के कुछ हलकों में पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी को बढ़ाचढ़ाकर दिखाया जा रहा है. सच यह है कि बीजेपी दोहरे अंक में भी सीट जीतने के लिए संघर्ष करेगी. प्लीज़ मेरे इस ट्वीट को सेव कर लें और अगर बीजेपी ने इससे बेहतर किया तो मैं अपना काम छोड़ दूंगा.''

प्रशांत किशोर के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर जवाब दिया. विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में कहा है, ''भाजपा की बंगाल में सुनामी चल रही है, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा.''

प्रशांत किशोर ममता बनर्जी का चुनावी कैंपेन देख रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस की चुनावी रणनीति का पूरा ज़िम्मा प्रशांत किशोर के हाथों में ही है.

प्रशांत इससे पहले 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के लिए भी काम कर चुके हैं. अब उनकी बीजेपी से नहीं बनती है और अक्सर प्रधानमंत्री की नीतियों को लेकर हमलावर रहते हैं.  (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news