खेल

भारतीय फुटबॉलरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करना लक्ष्य
22-Dec-2020 7:53 PM
भारतीय फुटबॉलरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करना लक्ष्य

नई दिल्ली, 22 दिसम्बर | भारतीय महिला फुटबाल टीम की कप्तान आशालता देवी के पास 2022 में घरेलू दर्शकों के सामने एएफसी एशियन महिला कप में खेलने का मौका होगा। आशालता अब देश में महिला फुटबालरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करना चाहती हैं। एआईएफएफ ने आशालता के हवाले से कहा, " इतने बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा। पूरी टीम इसे लेकर उत्साहित है और हम इसके लिए वास्तव में अच्छी तैयारी कर रहे हैं। हमने देखा कि 2017 में अंडर-17 विश्व कप में टीम को किस तरह का समर्थन मिला। हम उसी समर्थन को पाने की उम्मीद कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, " मुझे उम्मीद है कि अगले साल हम जिन दो टूर्नामेंटों-एएफसी महिला एशियाई कप 2022 और फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी कर रहे हैं, उससे नई लड़कियां फुटबॉल में आने के लिए प्रेरित होंगी। जब वे हमें दर्शकों से भरे स्टेडियमों में अपने सामने खेलते हुए देखेंगे, तो यह निश्चित रूप से उन्हें प्रेरित करेगा।"

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने 2027 में होने वाले एएफसी एशियन कप की मेजबानी हासिल करने के लिए आधिकारिक रूप से अपनी दावेदारी पेश करने की बुधवार को घोषणा थी।

भारत सहित कुल पांच देशों ने एशिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी हासिल करने के लिए बोली लगाई है। एएफसी एशियन कप 2027 की मेजबानी हासिल करने वाले देश की घोषणा 2021 में की जाएगी।

आशालता ने कहा, " हमारे पास बुनियादी ढांचा है और हम कुछ बड़े टूर्नामेंटों की भी मेजबानी कर चुके हैं। यह अन्य एशियाई प्रशंसकों के लिए भारत और फुटबॉल के लिए जुनून को देखने का एक बड़ा मौका होगा। मुझे उम्मीद है कि हम इसकी मेजबानी कर सकते हैं।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news