खेल

उनके फील्डर कहां होने चाहिए, रहाणे को यह अच्छी समझ
26-Dec-2020 10:01 PM
उनके फील्डर कहां होने चाहिए, रहाणे को यह अच्छी समझ

मेलबर्न, 26 दिसम्बर | पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को इस बात की अच्छी समझ है कि उनका फील्डर कहां होना चाहिए। गावस्कर ने कहा, "रहाणे ने जिन मैचों में कप्तानी की थी उसमें मैंने देखा था कि उनमें इस बात की समझ है कि फील्डर्स को कहां रखा जाना चाहिए। सबसे अहम ये है कि गेंदबाजों को भी फील्डर्स के मुताबिक गेंदबाजी करनी चाहिए। अगर गेंदबाज फील्डर्स के मुताबिक गेंदबाजी करता है तो सफलता मिलती है जैसा की पहली पारी में देखने को मिला।"

गावस्कर ने कहा कि रहाणे की कप्तानी और गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास से भारत अच्छी स्थिति में है।

उन्होंने कहा, "भारत के लिए इस तथ्य से आगे देखना महत्वपूर्ण है कि यह केवल अजिंक्य रहाणे की कप्तानी है। अश्विन ने, बुमराह ने गेंदबाजी की है। जिस तरह से सिराज ने अपनी शुरूआत की है। मेरा मतलब है कि एक नए गेंदबाज होने के नाते और दूसरे सत्र से पहले एक भी गेंद नहीं डाली। केवल दूसरे सत्र में आपको 27वें ओवर में गेंदबाजी करनी है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वह शानदार है।"

गावस्कर ने साथ ही यह भी कहा कि मुम्बई कनेक्शन होने के नाते वह रहाणे की ज्यादा तारीफ नहीं करना चाहते।

उन्होंने कहा, "हमें इतनी जल्दी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए। अगर मैं ये कहूंगा कि उनकी कप्तानी बेहतरीन है तो मुझ पर मुंबई के खिलाड़ी के समर्थन का आरोप लगेगा। मैं इस तरह की बहस में इस वजह से नहीं पड़ना चाहता क्योंकि ये अभी सिर्फ शुरूआत है।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news