खेल

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा और शुभमन गिल समेत पाँच खिलाड़ी आइसोलेट
03-Jan-2021 8:42 AM
ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा और शुभमन गिल समेत पाँच खिलाड़ी आइसोलेट

भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा समेत पाँच खिलाड़ी को आइसोलेट किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया में पाँच भारतीय क्रिकेटरों को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन (एकांत) में रखा गया है. मेलबर्न के एक इन्डोर रेस्तरां में इन पाँचों खिलाड़ियों का खाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था.

ये पाँच खिलाड़ी हैं- रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी. ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का हिस्सा हैं.

इन्हें बाक़ी खिलाड़ियों से अलग किया गया है, लेकिन ट्रेनिंग के लिए उपल्बध रहेंगे. दोनों टीमें इस मामले की जाँच कर रही हैं कि क्या कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए जो पाबंदियाँ लगाई गई हैं उनमें से किसी का उल्लंघन तो नहीं हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ चल रही है. इनमें से दो मैच हो चुके हैं और दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं. तीसरा टेस्ट मैच छह जनवरी से शुरू हो रहा है.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा कई पाबंदियों के बीच हुआ है ताकि कोविड 19 के संक्रमण को रोका जा सके.


मेलबर्न में जहाँ दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, वहाँ खिलाड़ियों और स्टाफ़ को होटल से बाहर जाने की अनुमति है लेकिन जब किसी रेस्तरां में जाते हैं तो भीतर के बदले खुले में बैठना है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसमें वे भीतर बैठे हैं.

एक भारत समर्थक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो नए साल का है. पाँचों खिलाड़ी एक इन्डोर रेस्तरां में खा रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरे मामले में एक बयान जारी किया है.

बयान में कहा गया है, ''बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पूरे मामले की जाँच कर रहे हैं. जाँच में इसे सुनिश्चित किया जाएगा कि इन पाँचों खिलाड़ियों ने कोविड 19 से जुड़ी गाइडलाइन का उल्लंघन किया है या नहीं.''

इन पाँचों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया और भारत की मेडिकल टीम ने अंतरिम आदेश में एहतियात के तौर पर एकांत में रहने के लिए कहा है.

दोनों देशों की मेडिकल टीम ने कहा है, ''ये पाँचों खिलाड़ी ट्रैवेल और ट्रेनिंग के दौरान बाक़ी के भारतीय और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के समूहों से दूर रहेंगे.''

सोमवार को दोनों टीमों को मेलबर्न से सिडनी पहुँचना है. तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना है. अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है कि भारत के पाँचों खिलाड़ी सिडनी टेस्ट खेलेंगे या नहीं.

पंत और गिल दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 के हिस्सा थे. रोहित शर्मा को तीसरे टेस्ट मैच में खेलना था. वो 14 दिनों की क्वारंटीन के बाद सिडनी टेस्ट मैच खेलने पहुंचे हैं. (बीबीसी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news